Realme 3 एक बार फिर अपनी फ़्लैश सेल पर जा रहा है। यह सेल 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राखी गयी है जहाँ यूज़र्स डिवाइस को खरीद सकते हैं। Flipkart और आधिकारिक वेबसाइट से यूज़र्स इस फोन को खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको 3D ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाईन, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्राप नौच मिलता है। इसके साथ ही फोन में आपको मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर भी दिया गया है। बैटरी में 4,230mAh क्षमता की बैटरी दी गयी है। एंड्राइड 9 पाई पर रन करने वाला यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया गया है।
Realme 3 की कीमत की बात करें तो 8,999 रुपए में यह फ़ोन आता है जसिमें आपको बेस वारेंट 3GB RAM/32GB स्टोरेज के साथ मिलता है। वहीँ इसका 4GB RAM/64GB स्टोरेज वैरिएंट 10,999 रुपए में मिलता है। दोनों ही वैरिएंट्स 3 कलर वैरिएंट्स में आते हैं जिनमें Dynamic Black, Radiant Blue, और Black कलर शामिल हैं। यूज़र्स को इस डिवाइस की खरीद पर 10 percent का SuperCash MobiKwik के इस्तेमाल पर मिल सकता है।
यूज़र्स को यह ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद के दौरान मिलता है। कंपनी के मुताबिक फ़ोन की खरीद पर 1,000 रुपए का SuperCash, यूज़र्स के Mobikwik wallet में अपने आप 24 घंटों के अंदर पहुँच जायेगा। इसके साथ ही Flipkart भी इस फ़ोन की खरीद पर यूज़र्स को Axis Bank Buzz Credit Card पर 5 फीसदी का डिस्काउंट अलग से दे रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Realme 3 Pro होगा स्नैपड्रैगन 710 से लैस, इस महीने होगा लॉन्च
Realme 3 Pro अप्रैल में होगा लॉन्च, Redmi Note 7 Pro को दे सकता है कड़ी टक्कर