Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G स्मार्टफोन्स 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने नए नारज़ो सीरीज स्मार्टफोन्स की अर्ली बर्ड और लिमिटेड पीरियड सेल डिटेल्स की घोषणा कर दी है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड इन स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनेफिट्स, लॉन्च ऑफर्स और स्पेशल डिस्काउंट्स दे रहा है। दोनों हैंडसेट्स मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट्स के साथ आने की पुष्टि हो गई है और ये Amazon के जरिए सेल में जाएंगे।
Realme Narzo 80 Pro 5G की अर्ली बर्ड सेल Amazon और Realme India वेबसाइट पर 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी। वहीं Realme Narzo 80x 5G मॉडल 11 अप्रैल को शाम 6 से रात 12 बजे तक अर्ली बर्ड सेल में रहेगा। ये हैंडसेट्स एक लिमिटेड पीरियड सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
रियलमी नारज़ो 80 प्रो की कीमत 20,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी, जबकि रियलमी नारज़ो 80x स्मार्टफोन 13,000 रुपए से कम में आएगा। कंपनी इस डिवाइस के लिए 1299 रुपए का एक एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनेफिट दे रही है।
यह भी पढ़ें: मात्र 6 हजार का मिलेगा ये तगड़ा फोन और 50GB फ्री डेटा भी! इस दिन चलेगा स्पेशल वाला ऑफर
इस सेल के दौरान स्टूडेंट्स अपनी स्टूडेंट आइडेंटिटी वेरिफाई करके बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन पा सकते हैं। यह ऑफर 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलने वाला है, और स्टूडेंट्स को अपना वेरिफिकेशन और बेनेफिट रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल तक खत्म करना होगा। सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद उनके अकाउंट पर बेनेफिट के लिए एक एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट कूपन ऐड कर दिया जाएगा। एक साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन 8 मई तक इशू किया जाने वाला है।
यह अपकमिंग रियलमी फोन नए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट पर चलता है, जबकि Narzo 80x को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पावर देता है। इन दोनों में 6000mAh की बैटरी और IP69 सर्टिफिकेशन है। प्रो मॉडल 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि 80x वैरिएंट 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
रियलमी नारज़ो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन BGMI के लिए 90fps को सपोर्ट करेगा। कहा गया है कि इस फोन की डिस्प्ले 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस डिलीवर करेगी। इसमें 6,050mm sq VC कूलिंग सिस्टम है और इसकी 7.55mm थिक प्रोफ़ाइल है। Narzo 80x में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और इसे मिलिट्री-ग्रेड शॉकप्रूफ बिल्ड दिया गया है।