Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने आज Realme 2 Pro के साथ ही अपना Realme C1 मोबाइल फ़ोन भी लॉन्च कर दिया है। रियलमी 2 प्रो को कम्पनी ने 13,990 रूपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है और इसके सेल 11 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी।
Realme C1 मोबाइल फोन को कम्पनी ने Rs 6,999 की कीमत में पेश किया है और यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन जैसे Xiaomi Redmi 6A और Honor 7S आदि को टक्कर देगा। Realme C1 की सेल 11 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Realme C1 में 6.2 इंच की HD+ नौच डिस्प्ले दी गई है जो इसे नए फीचर के साथ सब्स्से किफायती स्मार्टफोन बनाती है। मोबाइल फोन को यूनीबॉडी डिज़ाइन और ग्लोसी बैक पैनल दिया गया है। Realme C1 कम्पनी के कलर OS 5.1 UI के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर चलता है। Realme C1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी के नए मोबाइल फोन के कैमरा की बात करें तो इसके बैक पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है तथा डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और विडियो कॉल के काम आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो पोर्ट शामिल है और यह 4,230mAh की बैटरी से लैस है।