Realme GT 7 Pro 5G Phone massive price drops by Rs 16000 on Amazon
Realme भारत में अपने अगले फ्लैगशिप Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है, इसी वजह से कंपनी के पिछले मॉडल Realme GT7 Pro की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अगर आप फ्लैगशिप लेवल का Snapdragon चिपसेट या प्रीमियम कैमरा सेटअप नहीं चाहते, लेकिन फिर भी एक दमदार फोन की तलाश में हैं, तो GT7 Pro पर यह ऑफर आपके लिए काफी अहम हो सकता है। नए रियलमी फोन के लॉन्च से पहले यह डील GT7 Pro को और भी वैल्यू-फॉर-मनी बना देती है।
Realme GT7 Pro का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल अब Amazon India पर 50,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 59,999 रुपये था। इतना ही नहीं, Amazon पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स के साथ ग्राहकों को 1,500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है। इस तरह फोन की ईफेक्टिव प्राइस केवल और केवल 49,499 रुपये रह जाती है। रियलमी के इस फोन को ग्राहक दो अलग अलग कलर में खरीद सकते हैं, यह फोन Mars Orange और Galaxy Grey कलर में खरीदने के लिए मिलता है।
Realme GT7 Pro में Qualcomm का शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, जो एक फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मर माना जाता है। इसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है, जो फोन को हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिकल टास्क में बेहद फास्ट बनाता है। फोन में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के पैनल पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस Android 15 पर चलता है और Realme इस मॉडल के लिए 3 बड़े Android अपडेट्स देने का वादा भी कर चुकी है।
आइए जानते है कि आखिर Realme GT7 Pro स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप कैसा है। फोन में एक 50MP OIS प्राइमरी सेंसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया जा रहा है, तीसरे कैमरा के तौर पर फोन में एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (112° FOV) मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है, जिससे बढ़िया सेल्फ़ी और बेहतरीन वीडियो कॉल की जा सकती हैं।
Realme ने इस डिवाइस में 5800mAh की बड़ी बैटरी लगाई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसका मतलब है कि यह फोन बैटरी और कैमरा के मामले में बेहतरीन कहा जा सकता है। हालांकि, हमारे रिव्यू में फोन ज्यादा बेहतर नहीं कर पाया था लेकिन इसके बाद भी अगर आप कम प्राइस में इस समय Realme के एक लेटेस्ट फोन को खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर ऑप्शन आपके लिए नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हो रही है Oppo Find X9 Series, पेशकश से पहले ही जान लें इंडिया में क्या होगा प्राइस और टॉप फीचर