जहां कंपनी Realme GT 7 के अलग अलग बाजारों में लॉन्च को लेकर टीजर जारी कर रही है, इसी बीच कंपनी के एक नया कान्सेप्ट फोन को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। हम सभी जानते है कि अभी पिछले महीने ही Honor ने अपने Honor Power Phone को धमाकेदार 8000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था, यह अभी तक किसी भी फोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी के तौर पर देखी जा रही है, मैं यहाँ हम फोन्स की बात कर रहा हूँ जो मेनस्ट्रीम ब्रांडस की ओर से लाए गए हैं। हालांकि, अब एक नई जानकारी ऐसा कहती है कि Realme अपने आगामी कान्सेप्ट फोन में एक 10000mAh की बैटरी दे सकती है। ऐसा ऐसा होता है तो Realme बैटरी को लेकर अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देने वाली है।
यह भी पढ़ें: Photo पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा ‘बैंक अकाउंट’, क्या है नया WhatsApp Photo Scam, कैसे करें अपनी सुरक्षा
अगर डिजाइन की बात करें तो जो तस्वीर सामने आ रही है, इसके अनुसार फोन में एक बोल्ड कान्सेप्ट डिजाइन नजर आ रहा है। इस फोन को GT 10000mAh के लेबल के साथ देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर आप 10000mAh की बैटरी लिखा देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ यह भी लिखा है कि, ‘Power That Never Stops’ इसका मतलब है कि इस फोन की बैटरी को ही इस फोन की सबसे बड़ी ताकत के तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी संकेत मिल रहा है कि इस फोन में रियलमी की ओर से एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
अगर ब्रांड को देखा जाए तो इसके अनुसार, Realme 10000mAh कान्सेप्ट फोन में अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन कंटेन्ट ऐनोड बैटरी होने वाली है। यह आपको 10% Silicon Ratio देने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी कह सकते है कि यह अभी तक किसी भी स्मार्टफोन ब्रांड में मिलने वाली सबसे बड़ी एनर्जी डेन्सिटी 887Wh/L के साथ आने वाली है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन केवल 8.5mm का ही होने वाला है। इसका वजन भी केवल 200 ग्राम के आसपास हो सकता है।
इस बड़ी 10000mAh की बैटरी को फोन में रखने के लिए Mini Diamond Architecture लेआउट को रखा जा रहा है। अगर एक अन्य फोन की बात करें तो कंपनी की ओर से Realme GT 7 Series को लॉन्च करने के लिए एक ग्लोबल ईवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी ईवेंट में कंपनी अपने Realme GT 10000mAh कान्सेप्ट फोन को दिखा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक इस फोन का कमर्शियल लॉन्च होगा कि नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कंपनी इस कान्सेप्ट फोन को केवल एक परीक्षण के लिए ही ला रही हो।