लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फोन जिसमें लगा सकते हैं अपनी मर्जी का कैमरा डिजाइन, कीमत देख उड़ जाएंगे होश

Updated on 20-Nov-2025

Realme ने आखिरकार भारत में अपने नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में पिछले मॉडल Realme GT 7 Pro की तुलना में परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले और डिज़ाइन के मामले में बेहतर अपग्रेड देखने को मिलते हैं. फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ IP66/IP68/IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा देती है. आइए नए Realme GT 8 Pro की भारत में कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स देखते हैं.

Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी जीटी 8 प्रो में 6.79 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000-निट HBM ब्राइटनेस और 10-बिट कलर डेप्थ सपोर्ट करता है. स्क्रीन को GG7i प्रोटेक्शन से कवर किया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम का नया 3nm प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट मौजूद है. पावर के लिए 7000mAh बैटरी दी गई है, जो 120W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट है. इसके अलावा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x तक डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है. इसमें 30fps पर 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जबकि Dolby Vision सपोर्ट के साथ 120fps पर 4K रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है.

OS के मामले में फोन एंड्राइड 16 आधारित realme UI 7.0 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल 5G SIM + eSIM सपोर्ट, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, Hi-Res सर्टिफाइड स्टीरियो स्पीकर्स और IR ब्लास्टर शामिल हैं.

Realme GT 8 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

रियलमी जीटी 8 प्रो का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 72,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 78,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन दो कलर ऑप्शन डायरी व्हाइट और अर्बन ब्लू में पेश किया गया है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट, रियलमी ई-स्टोर और अन्य पार्टनर चैनल्स पर होगी. लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहक 5,000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 भारत में 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, जानिए कीमत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :