Realme GT 8 Pro Sale in India first time today Price specs launch offers
टेक कंपनी Realme जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro इस अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पहले से ही इसके कुछ अहम फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जबकि अब एक लीक्ड हैंड्स-ऑन इमेज ने फोन के डिजाइन और कैमरा सेटअप से जुड़ी कई नई जानकारी सामने ला दी है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन अपने यूजर-स्वैपेबल कैमरा आइलैंड फीचर के कारण चर्चा में है, जिससे यूजर्स अपने फोन के रियर डिजाइन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकेंगे।
टिप्स्टर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने X पर Realme GT 8 Pro की एक लाइव लीक्ड इमेज शेयर की है। इस इमेज में फोन के पीछे दो अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक राउंड शेप कैमरा मॉड्यूल और दूसरा रोबोटिक्स-प्रेरित असमान कैमरा आइलैंड है।
कंपनी ने यह पुष्टि की है कि यूजर्स चाहें तो इन कैमरा आइलैंड्स को बदल सकते हैं, हालांकि कैमरा यूनिट्स अपनी जगह पर स्थिर रहेंगे। इन मॉड्यूल्स को Ricoh की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है और इन्हें बदलने के लिए छोटे स्क्रूज़ का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। लीक्ड टीज़र इमेज के अनुसार, फोन में कम से कम तीन या उससे ज्यादा डिजाइन ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे।
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने बताया है कि GT 8 Pro में 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। यह 1/1.56-इंच सेंसर होगा, जो हाई-रेजॉल्यूशन ज़ूम शॉट्स लेने में सक्षम होगा। इसके अलावा, फोन में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल होगा।
Realme GT 8 Pro को स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 SoC चिपसेट से पावर दी जाएगी, जो इसे मार्केट के सबसे तेज स्मार्टफोन्स में से एक बनाएगा। इसमें 2K 10-bit LTPO BOE फ्लैट OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 16 बेस्ड रियलमी UI पर चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में IP69 रेटिंग दी जाएगी, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रहेगा।
यह भी पढ़ें: 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी फोन हुआ हजारों रुपए सस्ता, पानी में भी चलता है चकाचक, जानें नई कीमत