Realme-GT-7T
Realme GT 7T एक दमदार गेमिंग फोन है. इस फोन में अच्छा कैमरा और दमदार बैटरी भी है. हालाँकि, इस टाइम फोन आपको सस्ते में मिल रहा है. असल में Amazon India पर एक बार फिर से Freedom Sale का आयोजन किया जा रहा है, इस सेल के दौरान बहुत से प्रीमियम फोन से लेकर किफायती और मिड-रेंज फोन्स सस्ते में बेचे जा रहे हैं. ऐसा ही एक फोन Realme GT 7T भी है. फोन को 34,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था. अपने प्राइस और फीचर्स के दम पर इस फोन की टक्कर OnePlus 13R के साथ साथ Pixel 9a और iQOO 12 से हो रही है. आइये जानते है कि अब Realme GT 7T को किस प्राइस में ख़रीदा जा सकता है.
Realme के इस फोन का लॉन्च प्राइस 34,999 रुपये 256GB मॉडल का है. अभी अगर लिस्टिंग को देखते हैं तो यह फोन लिस्टिंग में भी इतने ही प्राइस में देखा जा सकता है. हालाँकि, फोन पर किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद फोन का प्राइस घटकर 31,999 रुपये मात्र बचता है. हालाँकि, यह डिस्काउंट ऑफर एक लिमिटेड समय के लिए ही मिल रहा है. यह ऑफर आपको लिमिटेड समय के लिए ही मिलने वाला है. इसके बाद फोन फिर से इसी प्राइस में मिलने वाला है.
अब आप सोच रहे होंगे कि केवल 3000 रुपये का डिस्काउंट ही आपको अभी तक समझ में आया है. फिर 17000 रुपये सस्ता फोन कैसे हुआ. आइये अब इस इस ऑफर को बारीकी से समझते हैं. असल में, Amazon India पर इस समय Exchange Bonus के तौर पर 33,249 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. अब ऐसे में आपको इतना डिस्काउंट अगर नहीं भी मिला और आपको 14000 रुपये के आसपास तक ही डिस्काउंट मिल जाता है तो फोन का प्राइस Realme GT 7T का इफेक्टिव प्राइस घटकर केवल 17,999 रुपये बचने वाला है. ऐसे में कुल डिस्काउंट 17000 रुपये के आसपास पहुँच जाता है. इसका मतलब है कि आप फोन को आधे प्राइस 50% डिस्काउंट में खरीद सकते हैं?
Realme GT 7T स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी है. इसके अलावा फोन में एक 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, फोन में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है. इतना ही नहीं, डिस्प्ले पर ब्राईटनेस के तौर पर 6000 निट्स मिल जाते हैं. फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8400-MAX प्रोसेसर और ARM Mali-G720 MC7 GPU भी मिलता है.
कैमरा के तौर पर Realme में फोन में एक 50MP का Sony IMX896 सेंसर मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 32Mp का सेंफोए कैमरा भी मिलता है. फोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो 120W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: Poco M7 Plus बनाम Oppo K13: 7000mAh बैटरी वाले दो तगड़े फोन्स की तुलना