Realme GT 8 Pro battery and Chipset specifications leaked before launch
Realme अपने अगले फ्लैगशिप फोन यानि Realme GT 7 को चीन के बाजार में 23 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन में आपको कई बड़े अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं। Realme के इस फोन की सबसे खास बात की बात करें तो इस फोन में एक बड़ी बैटरी होने वाली है। कंपनी ने फोन की बैटरी को लेकर कहा है कि इसे एक 7200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन एक जम्बो बैटरी के साथ एक दमदार फोन के तौर पर उभर सकता है।
हालांकि, इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी तो मिलने ही वाली है। इसके अलावा यह फोन बेहद ही ज्यादा पतला भी होने वाला है। यह फोन केवल 8.25mm का होगा, इसके अलावा इसका वजन केवल 203 ग्राम होने वाला है। अगर Realme GT 6 की बैटरी को देखा जाए तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी है, इसका मतलब है कि नए फोन में बैटरी को लेकर एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है। नई बैटरी के साथ कंपनी 100W की Wired Charging क्षमता भी दे सकती है। इससे बैटरी को चार्ज करने के समय भी बेहद ही ज्यादा कम हो जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: न ड्रिलिंग और न ही घर में तोड़फोड़ फिर भी शिमला जैसी मिलेगी कूलिंग, ये फ्री का जुगाड़ आएगा बहुत काम
अब आप जानते हैं कि इस फोन में एक बड़ी बैटरी होने वाली है। हालांकि, इतने पर ही इस फोन के ये खास फीचर खत्म नहीं होने वाले हैं। इस फोन में आपको इंडस्ट्री का पहला थर्मल डिजाइन मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में Graphene Finerglass Fusion का भी इस्तेमाल होने वाला है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने फोन को लेकर ज्यादा कुछ अभी तक नहीं बताया है लेकिन लीक आदि से पता चलता है कि इस फोन में एक 144Hz डिस्प्ले हो सकती है, जो BOE की ओर से होने वाली है। इसके साथ साथ फोन में आपको स्लिम बेजल्स भी मिल सकते हैं। फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल सकता है। इसके अल्वा फोन में IP69 रेटिंग मिल सकती है जो इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट बना देने वाला है। इसके अलावा फोन में एक प्लास्टिक मिडल फ्रेम भी मिल सकता है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में MediaTek का नया 3nm Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। इस प्रोसेसर को Redmi K80 Ultra और OnePlus Ace 5s Pro में भी देखा जा सकता ही।
अगर Realme GT 6 के चीनी प्राइस की बात करें तो यह फोन यहाँ 2799 युआन यानि लगभग लगभग 33,000 रुपये के आसपास शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, Realme GT 7 स्मार्टफोन इस फोन के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ आ सकता है। अभी के लिए इतनी ही जानकारी फोन को लेकर सामने आई है, हालांकि, आने वाले समय में इस फोन को लेकर भी ज्यादा डिटेल्स सामने आएंगी।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!