Realme GT7 launching with new ice sense design
Realme एक बार फिर अपने धमाकेदार फोन के साथ मार्केट में उतरने के लिए तैयार है। इसनें अपनी नई GT 7 सीरीज़ के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। अफवाहों के अनुसार, इस सीरीज़ में दो फोन — Realme GT 7 और Realme GT 7T शामिल होंगे। यह फोन पिछले साल के Realme GT 6 की तरह ही बेहतरीन होगा। फोन का डिजाइन खासतौर पर गर्मी को हेंडल करने के मकसद से तैयार किया गया है।
Realme GT 7 और GT 7T स्मार्टफोन्स 27 मई को ग्लोबली और भारत में लॉन्च होंगे। लॉन्च इवेंट पेरिस और फ्रांस में भारतीय समय के मुताबिक 1:30 बजे होगा। Realme ने यह भी बताया कि GT 7 सीरीज़ भारत में realme.com, Amazon India और अन्य प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े:- Apple का मुड़ने वाला iPhone कर देगा Samsung-Moto की छुट्टी? जानें कैसा होगा बिना क्रीज़ वाला फोल्ड फोन
Realme GT 7 में एक खास graphene बेस्ड IceSense डिजाइन देखने को मिलेगा। IceSense Graphite टेक्नोलॉजी फोन को चारों तरफ से ठंडा रखने में मदद करती है, जिससे ज्यादा इस्तेमाल पर भी फोन गर्म नहीं होगा और अच्छी परफॉर्मेंस देगा। Realme ने graphene को फोन के बैक कवर और स्क्रीन में लगाया है ताकि तापमान जल्दी कम हो सके। इसके साथ फोन में ‘स्किन-टच टेम्परेचर कंट्रोल’ नाम का फीचर भी होगा, जो आसपास के मौसम के अनुसार फोन का तापमान अपने आप कंट्रोल करेगा। Realme GT 7 दो रंगों — IceSense Blue और IceSense Black में आएगा।
Realme GT 7T को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पिछले साल के Realme GT 6T का नया वर्जन होगा। कंपनी का कहना है कि GT 7 सीरीज़, 2025 की ‘फ्लैगशिप किलर’ बन सकती है। यानी यह सीरीज़ कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस और AI फीचर्स देगी।
पिछले साल Realme GT 6 भारत में ₹40,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जबकि GT 6T थोड़ा सस्ता था जिसकी शुरुआती कीमत ₹30,999 थी। अब GT 7 और GT 7T की कीमत भी इसी के आसपास होने की उम्मीद है, इसलिए इन्हें ‘2025 फ्लैगशिप किलर’ जैसी टैगलाइन दी गई है।
यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल