5500mAh बैटरी वाले Realme GT 6T को कौड़ियों के दाम ले जाएं घर, इस जगह लगी पड़ी है खरीदने वालों की लाइन

Updated on 09-Feb-2025
HIGHLIGHTS

पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme GT 6T अभी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

पिछले साल लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में अब भी शानदार स्पेसिफिकेशन्स हैं।

यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 3D कर्व्ड एमोलेड पैनल, AI फीचर्स और अन्य से लैस है।

पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme GT 6T अभी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। पिछले साल लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में अब भी शानदार स्पेसिफिकेशन्स हैं और यह आसानी से रोज़मर्रा के कामों को संभाल सकता है। वर्तमान में यह डिवाइस Amazon पर 4000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत घटकर 26,999 रुपए से भी कम हो जाएगी। आइए Realme GT 6T की भारत में कीमत, स्पेक्स और अमेज़न डील के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की तरफ चलने से पहले, आपको शॉर्ट में बता दें कि यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 3D कर्व्ड एमोलेड पैनल, AI फीचर्स और अन्य से लैस है।

Realme GT 6T मिल रहा बेहद सस्ता

रियलमी जीटी 6टी (8GB+256GB) अभी अमेज़न पर 28,998 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है। इसी के साथ ग्राहक इस पर 3000 रुपए का कूपन भी अप्लाई कर सकते हैं जो इसकी कीमत को 25,998 रुपए पर ले आएगा। इस पर कई सारे EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं जो 1406 प्रतिमाह से शुरू होते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने पुराने डिवाइस की वर्किंग कंडीशन के आधार पर 27,500 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a का इंडिया लॉन्च जल्द: जानें रिलीज डेट से लेकर प्राइस, डिजाइन और कैमरा की एक-एक डिटेल

ऐड-ऑन्स के तहत ग्राहक 1799 रुपए में रियलमी केयर स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन, 1999 रुपए में टोटल प्रोटेक्शन प्लान, और 1249 रुपए में एक्सटेंडेड वॉरंटी को भी चुन सकते हैं। यह डिवाइस रेज़र ग्रीन, फ्लूइड ग्रीन, फ्लूइड सिल्वर और मिरैकल पर्पल कलर शेड्स में उपलब्ध है।

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 6T एक 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED LTPO पैनल ऑफर करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 CPU से अपनी पॉवर लेता है और इसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस डिवाइस में एक 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 120W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो यह फोन बेहतर फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक 50MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। इसी के साथ आगे की तरफ इस डिवाइस में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week में अपने स्पेशल वन के साथ देखें ये 7 रोमांस से सराबोर फिल्में, बन जाएगा आपका दिन, एक-एक का है अपना अलग ही फैन बेस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :