Realme GT 6T
अगर आप एक गेमिंग फोन खरीदने की सोच रहे हियाँ तो आपको नए Realme GT 6T स्मार्टफोन को खरीद लेना चाहिए, असल में यह फोन इस समय डिस्काउंट में मिल रहा है। इस रियलमी फोन को May, 2024 में एक प्रीमियम गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस फोन को अलग अलग 4 मॉडल में लॉन्च किया गया था, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आपको इन मॉडल पर 10,000 रुपये तक का धाकड़ डिस्काउंट दिया जाने वाला है।
लॉन्च प्राइस की बात करें तो रियलमी के इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 30,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस समय आप रियलमी फोन पर 7000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
इससे फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत घटकर 23,999 रुपये मात्र बच जाती है। हालांकि, आप इस मॉडल को No COST EMI में सस्ते में भी खरीद सकते हैं। आप 6 महीने की EMI के साथ फोन को 5166 रुपये के आसपास प्रतिमाह में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आप 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को लेते हैं तो आपको इसपर भी 7000 रुपये के आसपास के डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपके पास ICICI Bank या HDFC Bank Cards हैं तो आपको बैंक ऑफर करे तौर पर अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।
इसका मतलब है कि इस मॉडल को आप केवल 29,999 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसपर भी आपको 6 महीने की NO Cost EMI पर ऑप्शन मिल रहा है। आप फोन को केवल 6,666 रुपये प्रतिमाह में खरीद सकते हैं।
यहाँ आपको एक बात ध्यान देना है कि यह ऑफर आपको केवल और केवल लिमिटेड समय के लिए ही दिया जा रहा है, इस ऑफर का अंतर 23 जनवरी मिडनाइट को हो रहा है। इसी कारण आपको इस डील को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए। इस डिस्काउंट के लिए आपको realme के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा।
Realme के इस फोन में आपको एक 7.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में आपको FHD+ रेजोल्यूशन मिलती है, इसके अलावा, फोन में आपको 4nm प्रोसेसर पर निर्मित स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज का भी प्रावधान है।
इसके अलावा इस फोन में आपको रियलमी की ओर से एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है।