Realme Fan Festival Sale: सस्ते में मिल रहे हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर्स वाले ये फोन, केवल 28 अगस्त तक है ऑफर

Updated on 25-Aug-2021
HIGHLIGHTS

28 अगस्त तक चलेगी Realme Fan Festival सेल

रियलमी के लेटेस्ट फोंस पर भारी डिस्काउंट पाएं

Flipkart पर मिल रहे हैं ये ऑफर

Realme Fan Festival (रियलमी फैन फेस्टिवल) 2021 Sale शुरू हो गई है। सेल (sale) में Realme (रियलमी) के फोंस और AIoT प्रोडक्टस पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहे हैं। ये छूट डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart से शॉपिंग करने पर मिल रही है। रियलमी फैन फेस्टिवल (Realme Fan Festival) सेल 28 अगस्त तक चलेगी।

सेल के दौरान रियलमी (Realme) के स्मार्टफोंस जैसे Realme X3 Superzoom, Realme X7 Pro 5G, Realme X7 Max 5G, Realme X7 5G, Realme 7 Pro, Realme 8 5G पर Rs 500 से Rs 6000 तक के बीच डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme Narzo 30 Pro 5G के 6GB और 8GB वेरिएंट पर Rs 1000 की छूट दी जा रही है। Realme 7 Pro पर Rs 4000 का डिस्काउंट (discount) मिल रहा है। इसके अलावा, Realme X7 Pro 5G पर Rs 30000 का डिस्काउंट (discount) दिया जा रहा है।

सेल में Realme X7 5G पर Rs 1000 का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि Realme X7 Max 5G पर Rs 2000 की छूट मिल रही है। Realme 8 5G को सेल में Rs 5000 के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

बात करें Realme X3 SuperZoom की तो इस पर Rs 6000 का डिस्काउंट मिल रहा है। AIoT प्रॉडक्ट पर कंपनी ऑफर दे रही है। Realme Buds Wireless को Rs 200 के डिस्काउंट के बाद Rs 1,599 में खरीदा जा सकता है।

सेल के दौरान Buds Wireless Pro को प्रीपेड ट्रांजेक्शन के बाद Rs 2,999 में खरीद सकते हैं। Realme Watch S पर Rs 500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरहा आप इसे Rs 4,499 में खरीद सकते हैं। वहीं बात करें Watch S Pro की तो इस पर Rs 2000 का डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस को आप Rs 7,999 में खरीद सकते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :