भारतीय बाजार में ओप्पो के सब-ब्रांड Realme ने अपने स्मार्टफोंस को कुछ दमदार कीमत के साथ लॉन्च किया है, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि इस इन कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसा सामने आ रहा है कि Realme भारत में अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकता है। एक ओर दीवाली का माहौल है, और इस तरह की घोषणा सभी को चौंका सकती है। असल में जहां एक ओर अन्य कंपनियां कोशिश करती हैं कि दीवाली सेल के मौके पर अपने प्रोडक्ट्स के साथ कुछ न कुछ ऑफर दें, वहां Realme की ओर से आ रही यह खबर सभी के लिए निराशाजनक है।
आपको बता दें कि Realme के इंडिया CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस तरह की जानकारी साझा की है। आप यहाँ इस ट्विट को देख सकते हैं।
https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1058389165182660609?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में भारतीय बाजार में Realme की ओर से Realme 2 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन को मात्र Rs Rs 13,990 की कीमत में लॉन्च हुआ था।
Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और यह ओप्पो के कलर OS के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड स्लॉट के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन को चार्ज या डाटा ट्रान्सफर करने के लिए माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है। यह फोन तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं जिनमें ब्लैक सी (ब्लैक), आइस लेक (लाइट ब्लू) और ब्लू ओशेन (डार्क ब्लू) कलर शामिल हैं।
कैमरा की बात करें तो रियलमी 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और डिवाइस में दिया गया सेकंड्री सेंसर डेप्थ-इफ़ेक्ट शॉट्स लेने में समर्थन प्रदान करता है। रियलमी 2 प्रो के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया गया है, जो AI आधारित डेप्थ इफ़ेक्ट के ज़रिए पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है। यह मोबाइल फ़ोन पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 2 का अगला वर्जन है जिसे Rs 8,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था।