Realme ने ज्यादा शोर शराबा न किये इंडिया के बाजार में अपने एक नए फोन Realme C75 5G को लॉन्च कर दिया है, यह फोन Realme C65 की ही पीढ़ी का नया फोन है जो बजट प्राइस में लॉन्च हुआ है। इस फोन में आपको किफायती दाम में 5G की ताकत के अलावा Aluminium (MIL-STD-810H) की बनावट मिलती है। इसी कारण अगर आप इसे 2 मीटर से गिरा भी देते हैं तो भी फोन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। आइए जानते है कि इस सस्ते Realme Phone को क्यों खरीदना चाहिए इन 3 कारणों से जानते हैं।
मैं आपको पहले ही कहता आया हूँ कि किसी भी फोन को खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरत के हिसाब से उसके स्पेक्स और फीचर आदि को देख लेना चाहिए। इस फोन को भी इसके स्पेक्स और फीचर ही एक अच्छे फोन के तौर पर सामने रख सकते हैं। आइए 3 पॉइंट्स में रियलमी फोन के स्पेक्स आदि जानते हैं।
यह भी पढ़ें: बंद पड़ा ‘कूलर’ भी भकाभक फेंकेगा शिमला वाली ठंडी हवा, बस लगा दो ये 90 रुपये का डिवाइस
Realme C75 स्मार्टफोन को मात्र 190 ग्राम के वजन पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह 7.94mm थिकनेस के साथ आता है। इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जो HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
Realme के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इसके साथ साथ रियलमी फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ सात 5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। इस फोन में बड़ी बैटरी और औसत परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर मिलता है।
रियलमी इस फोन में आपको फ्रन्ट पर एक 8MP का कैमरा मिलता है, जो आपको सेल्फ़ी और वीडियो कॉल आदि में मदद करने वाला है। इस फोन में आपको एक 32MP का GalaxyCore GC32E2 कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन को Realme UI 6 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में कुछ अन्य फीचर भी हैं जो आपको देख लेने चाहिए? असल में इस फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। फोन में आपको सिंगल स्पीकर, डुअल सिम सपोर्ट और अन्य की सपोर्ट मिलते हैं।
Realme C75 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में की कलर ऑप्शन के साथ 12,999 रुपये और 13,999 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है। यह प्राइस 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज और 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है।
अगर आप सैमसंग के फोन खरीदना पसंद करते हैं तो आप इस प्राइस के आसपास ही Samsung Galaxy M16 5G, Samsung Galaxy M35 5G आदि खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा आप Nothing Phone 1 को भी इसी प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। हो सकता है कि ऑनलाइन आपको इसके प्राइस में कुछ बढ़ोत्तरी भी देखने को मिले। Lava Bold 5G भी इस प्राइस रेंज में आता है। इसके साथ साथ Motorola G45 5G को भी इस प्राइस के आसपास ही खरीदा जा सकता है। अब यह आपको तय करना है कि आपको किस फोन को खरीदना है, और कौन सा फोन आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhones से लेकर Samsung Galaxy Phones तक; प्रीमियम और बजट फोन्स भी मिल रहे सस्ते, देखें पूरी डिटेल्स