Realme C75 5G with 6000mAh Launched Price under Rs 14000 in India
Realme C73 5G को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट से लैस है जो 4GB रैम के साथ आता है। इसमें एक 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में एक 32MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ एक LED फ्लैश यूनिट है। इसमें एक HD+ “आई कम्फर्ट” डिस्प्ले है जिसमें एक डेडिकेटेड बेडटाइम मोड है। Realme C73 5G स्मार्टफोन धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटेड भी है और इसे MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। आइए इस नए नवेले डिवाइस के सभी स्पेक्स, फीचर्स और कीमत आदि पर एक नज़र डालते हैं।
Realme C73 5g की भारत में कीमत बेस 4GB + 64GB ऑप्शन के लिए 10,499 रुपए से शुरू होती है, वहीं 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। यह क्रिस्टल पर्पल, जेड ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शंस में आता है। यह फोन देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
रियलमी सी73 स्मार्टफोन एक 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) “आई कम्फर्ट” डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। यह 625 निट्स पीक ब्राइट लेवल और एक डेडिकेटेड बेडटाइम मोड भी ऑफर करता है। यह फोन एक 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC पर चलता है। यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर काम करता है।
ऑप्टिक्स के लिए रियलमी सी73 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 32MP GalaxyCore GC32E2 प्राइमरी सेंसर, एक सेकंडरी सेंसर और एक पिल-शेप का LED फ्लैश यूनिट शामिल है। इस डिवाइस में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मौजूद है।
Realme C73 एक 6000mAh बैटरी से लैस है जो 15W वायर्ड चार्जिंग और साथ ही 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट को IP64 रेटिंग और MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C port शामिल है।