Realme C20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में एक वियतनामी ऑनलाइन रिटेलर ने जानकारी दी है। इस लिस्टिंग में अभी तक कंपनी की ओर से अघोषित Realme फोन को दिखाने वाली मार्केटिंग इमेजेज भी नजर आ रही हैं। इमेजेज से पता चलता है कि Realme C20 में वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले होगी और यह स्क्वायर शेप के कैमरा सेटअप से लैस होने वाला है। Realme C20 में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर होने वाला है। अभी कंपनी की ओर से Realme C20 की घोषणा नहीं की गई है।
वियतनामी रिटेलर FPT शॉप ने Realme C20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है, जैसा कि पहले एंड्रॉइड-फोकस्ड ब्लॉग Playfuldroid ने बताया था। पिछले महीने फोन का मॉनीकर थाईलैंड के राष्ट्रीय प्रसारण और दूरसंचार आयोग (NBTC) प्रमाणन वेबसाइट पर दिखाई दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर से इस मोबाइल फोन को लेकर जानकारी सामने आई है।
आपको बता देते है कि जिस लिस्टिंग यानी FPT शॉप से यह पता चलता है कि इस मोइबले फोन को आप VND 2,690,000 यानी लगभग Rs 8,600 में एक ही रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको ब्लू औत ग्रे कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।
अगर हम स्पेक्स की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि FPT शॉप की लिस्टिंग से पता चलता है कि इस मोबाइल फ़ो यानी Realme C20 को एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन में आपको मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर मिलने वाला है. फोन में आपको 2GB की रैम भी मिलने वाली है।
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो Realme C20 मोबाइल फोन में आपको एक सिंगल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें आपको एक 8MP का सेंसर होने वाला है। फोन में आपको इसमें एक LED फ़्लैश भी मिलने वाली है। हालाँकि फोन में आपको यानी Realme C20 में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। Realme C20 मोबाइल फोन में आपको 32GB की स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!