Realme ब्रांड ने अपने Realme C2 स्मार्टफोन को आज सेल पर उतारा है। इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट पर रखा गया है। ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को Sale के तहत खरीदने की सोच रहे हैं तो आप दोपहर 12 बजे Flipkart का रुख कर सकते हैं। रियलमी के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को आप Flipkart और Realme के ऑनलाइन स्टोर Realme.com से भी खरीद सकते हैं।
कीमत की बात करें तो Realme C2 को आप इस Sale के दौरान दो वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं। इसके 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीँ इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
ऑफर्स के तहत इस स्मार्टफोन की खरीद पर यूज़र्स को Axis Bank Buzz Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही स्मार्टफोन को 889 रुपये प्रति महीने की शुरुआती No-Cost EMI के साथ खरीदा जा सकता है। यह EMI इसके 3जीबी रैम वैरिएंट के लिए है। वहीँ इसका 2जीबी रैम वैरिएंट 667 रुपये प्रति महीने की कीमत में ले सकते हैं।
Realme C2 6.1-इंच की ड्यूड्राप नौच के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें HD+ रेजोल्यूशन स्क्रीन है। फोन को एक ओक्टा-कोर हेलिओ P22 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, यह 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करती है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। इसके मोबाइल फोन कलरOS के साथ 6।0 पर आधारित एंड्राइड 9.0 पर रन करता है।
कैमरा में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलवा फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को ट्रिपल सिम स्लॉट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको कैमेर एके साथ स्लो मोशन फीचर भी मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें आपको एक AI फेशियल अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
इस मोबाइल फोन को आप 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट में आपको मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक अन्य मॉडल भी मिल रहा है, इसमें आपको एक 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज भी मिल रही है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।