Realme C1 2019 की दूसरी फ़्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इस सेल का आयोजन Flipkart पर किया जा रहा है।
Realme C1 2019 को आज एक बार फिर फ़्लैश सेल में लाया जा रहा है। पिछले साले सितम्बर में ओरिजिनल Realme C1 को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था और इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 6,999 रखी गई थी। हाल ही में Realme C1 का 2019 वैरिएंट लॉन्च किया गया है जिसे आज दूसरी बार फ़्लैश सेल में लाया जा रहा है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
यह सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह हैंडसेट डीप ब्लैक और ओशन ब्लू कलर के विकल्पों में उपलब्ध है। Realme C1 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन और लॉन्च के समय से ही यूज़र्स के बीच चर्चित प्रोडक्ट है। Realme C1 (2019) के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 7,499 रखी गई है और डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 8,499 की कीमत में उपलब्ध है। एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा यह डिवाइस खरीदने पर Rs 600 का डिस्काउंट मिल रहा है।
Realme C1 (2019) स्पेसिफिकेशंस
Realme C1 (2019) पिछली पीढ़ी के फोंस से ज़्यादा अलग नहीं है और यह लगभग समान स्पेक्स ही ऑफर करता है। स्मार्टफोन में इस बार भी प्लास्टिक बॉडी डिज़ाइन और एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका जो 1520×720 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। डिस्प्ले के टॉप पर एक नौच भी मौजूद है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 450 SoC और एड्रेनो 506 GPU से लैस है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 13 और 2 मेगापिक्सल का डूअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Realme C1 (2019) Wi-Fi, ब्लूटूथ, और GPS सपोर्ट करता है लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद नहीं है। यह एंडरोइड 8.1 ओरियो पर आधारित ColorOS 5.2 पर काम करता है।