Realme भारत में 25 से 28 मार्च के बीच अपनी मोबाईल बोननज़ा सेल आयोजित कर रही है। इस सेल के दौरान Realme 3, Realme 2 Pro और Realme U1 आदि स्मार्टफोंस पर ख़ास डील्स पेश कर रही हैं। यह सेल कंपनी के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और अन्य कई रीटेल स्टोर्स पर चलेगी।
Realme 2 Pro और Realme U1 चारों दिन सेल में उपलब्ध रहेंगे। Realme 3 को 26 मार्च दोपहर 12 बजे रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।
Realme 3 के ग्रेडिएंट ब्लू विकल्प को भी इस दौरान पहली बार सेल में लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि अब तक Realme 3 के 3,11,800 यूनिट्स बिक चुके हैं।
सेल के दौरान Realme 3 को Axis बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदने पर Rs 500 का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इस समय सभी जगह इस स्मार्टफोन को Rs 8,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है।
Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 12,990 की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी इस डिवाइस पर सेल के दौरान Rs 1,000 का डिस्काउंट दे रही है और डिवाइस के बेस वेरिएंट को कंपनी के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर Rs 11,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Realme U1 को इस समय Rs 10,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है लेकिन सेल के मौके पर इसे Rs 1,000 डिस्काउंट के साथ Rs 9,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, प्रीपेड मेथड के ज़रिए डिवाइस बुक करने पर Rs 1,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
OMG!!! तो इस कारण जल्दी ख़त्म होगी है आपके फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV