Realme ने अपनी P3 सीरीज की कीमतों में सीमित समय के लिए कटौती का ऐलान किया है, जो इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में चार मॉडल्स: P3, P3x, P3 Pro और P3 Ultra शामिल हैं। इच्छुक ग्राहक इन चारों पर 4000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 20 मई से शुरू हो गया है और 23 मई तक चलने वाला है।
सबसे पहले बात करें Realme P3 और P3x की तो इन दोनों पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 1000 रुपए का बैंक ऑफर और 1000 का प्राइस कट शामिल है।
Realme P3 मॉडल तीन वैरिएंट्स: 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपए, 17,999 रुपए और 19,999 रुपए थी। लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद तीनों वैरिएंट्स 14,999 रुपए, 15,999 रुपए और 17,999 रुपए में उपलब्ध हैं। दूसरी ओर, Realme P3x के दो वैरिएंट्स: 6GB + 128GB और 8GB + 128GB की असली कीमत क्रमश: 13,999 रुपए और 14,999 रुपए थी, लेकिन अब मौजूदा डिस्काउंट के बाद ये 11,999 रुपए और 12,999 रुपए में उपलब्ध होंगे।
रियलमी P3 प्रो की कीमत में 4000 रुपए की भारी कटौती की गई है। यह मॉडल तीन स्टोरेज ऑप्शंस: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB में आता है, जो क्रमश: 23,999 रुपए, 24,999 रुपए और 26,999 रुपए में लॉन्च हुए थे। कटौती के बाद इन्हें 19,999 रुपए, 20,999 रुपए और 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
आखिर में, रियलमी P3 अल्ट्रा को 3000 रुपए की भारी छूट मिली है, जिसमें 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट शामिल है। यह मॉडल भी तीन स्टोरेज वैरिएंट्स: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB में आता है, जिनकी कीमतें असल में क्रमश: 26,999 रुपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए हैं। छूट के बाद इन वैरिएंट्स को 23,999 रुपए, 24,999 रुपए और 26,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आ गई WWDC 2025 Keynote की डेट: 9 जून को iOS 19 और Apple Intelligence तक ये घोषणाएँ कर सकती है कंपनी