Realme GT 7 launch
स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने भारत में अपने 7 साल पूरे होने के मौके पर एक खास Anniversary Sale की घोषणा की है। यह सेल सीमित समय के लिए है और इसमें ग्राहकों को कंपनी के कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, बैंक ऑफर, EMI के फायदे और प्लेटफॉर्म-कूपन मिलने वाले हैं। इसमें आप नए स्मार्टफोन की खरीद पर 11000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह सेल Flipkart, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर लाइव है।
रियलमी के फैंस के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस सेल के दौरान ग्राहक अपने पसंदीदा स्मार्टफोन्स को उनकी असली कीमत से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यहां कंपनी 150 करोड़ रुपए की बेहतरीन डील्स पेश करने वाली है। आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा है होगा कि यह सेल शुरू कब से होने वाली है, तो बता दें कि रियलमी की एनिवर्सरी सेल 1 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलने वाली है। आइए देखते हैं सेल के दौरान ग्राहकों को किन-किन स्मार्टफोन्स पर सबसे तगड़े ऑफर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro के भारत में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी, एक एक देता है कड़ी टक्कर
Realme P3 Series
Ralme Narzo 80 Series
Realme GT 7 Pro (12GB + 256GB): Amazon पर ₹54,999 की कीमत वाला यह प्रीमियम फोन सेल में ₹49,999 में मिलेगा।
Realme 14 Series
Realme ने अपने नए फोन Narzo 80 Pro 5G का नया नाइट्रो ऑरेंज वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 1 मई से Amazon पर उपलब्ध होगा। इस फोन में 6.7-इंच का 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP Sony OIS सेंसर है।
यह तीन वेरिएंट्स में आएगा, जिनमें 8GB+128GB (₹17,999), 8GB+256GB (₹19,499), और 12GB+256GB (₹21,499) शामिल हैं।