Realme 7 आज हो सकता है आपका, इन बेहतरीन फीचर्स के कारण बन गया है सबसे खास

Updated on 08-Oct-2020
HIGHLIGHTS

Realme 7 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है

इस मोबाइल फोन को Realme.com पर जाकर इसी समय ख़रीदा जा सकता है

Realme 7 स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था

Realme 7 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है, हालाँकि मात्र Flipkart पर ही इस मोबाइल फोन की सेल नहीं होने वाली है। इसके अलावा भी इस मोबाइल फोन को Realme.com पर जाकर इसी समय ख़रीदा जा सकता है। Realme 7 स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था, और इसी सीरीज में अभी बीते कल ही कंपनी की ओर से Realme 7i को भी लॉन्च किया जा चुका है। 

Realme 7  स्मार्टफोन को अलग अलग दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट में ख़रीदा जा सकता है। आपको बता देते है कि Realme 7 मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप तो मिल ही रहा है, इसके अलावा फोन को ताकत देने के लिए इसमें एक बड़ी यानी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है। हालाँकि Realme 7 में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर भी मिल रहा है। Realme 7 मोबाइल फोन में आपो एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको दो अलग अलग कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। 

Realme 7 की भारत में कीमत और सेल डिटेल्स

Realme 7 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart के अलावा Realme.com पर जाकर ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट मिल रहे हैं। Realme 7 में आपपको 6GB रैम और 64GB  स्टोरेज मॉडल मिल रहा है, इसके अलावा Realme 7 में आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल भी मिल रहा है। इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 14,999 और Rs 16,999 है। Realme 7 मोबाइल फोन को मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट रंगों में ख़रीदा जा सकता है। 

अगर हम सेल के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते है कि अगर आप Realme 7 मोबाइल फोन को Flipkart पर जाकर Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबेक मिलने वाला है। हालाँकि अगर आप इसे Realme.com पर जाकर खरीदते हैं तो आपको Mobikwik की ओर से Rs 500 का सुपरकैश भी मिलने वाला है। 

Realme 7 Specifications और Features

Realme 7 में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसे 90Hz हाई रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन में AMOLED के बजाए LCD स्क्रीन दी गई है लेकिन यह हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme 7 की मोटाई 9.4 मिलीमिटर है और इसका वज़न 196.5 ग्राम है। फोन स्प्लेशप्रुफ है और इसे सिलिकॉन सीलिंग दी गई है जो इसे पानी से डैमेज होने से बचाएगी। डिवाइस में दिया गया पॉवर बटन फिंगरप्रिंट रीडर का भी काम करता है। Realme 7 मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU है जो Mali-G76 GPU के साथ मिलकर काम करता है। फोन में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मिल रहे हैं और फोन Realme UI पर काम करता है।

Realme 7 में भी Realme 7 Pro की तरह कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.0 है। Realme 7 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme का दावा है कि 65 मिनट में डिवाइस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस के बॉक्स में 30W डार्ट चार्ज एडाप्टर साथ दिया गया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :