Realme 3 के बारे में आने वाले टीज़र्स का सिलसिला बढ़ रहा है और अब कम्पनियो के CEO Madhav Sheth ने टीज़र के ज़रिए एक नई जानकारी साझा की है।
Realme 3 के बारे में लगातार आ रहे लीक्स और टीज़र्स को देखते हुए कहा जा सकता है कम्पनी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। डिवाइस के रियर कैमरा और डायमंड कट डिज़ाइन के बाद अब रियलमी के CEO Madhav Sheth ने डिवाइस में आने वाले चिपसेट कि पुष्टि भी कर दी है। आगामी Realme 3 स्मार्टफोन मीडियाटेक के लेटेस्ट हीलियो P70 AI SoC से संचालित होगा।
पिछली एक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 3 को दो वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। एक वैरिएंट मीडियाटेक हीलियो P70 और दूसरा हीलियो P60 चिप्सेट्स के साथ आएगा। हालांकि, अब Sheth के ट्वीट से पुष्टि हो गई है कि भारत में केवल Helio P70 वैरिएंट को ही लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी Realme 3 के एक अलग वैरिएंट पर भी काम कर रही है जिसका मॉडल नंबर RMX1821 बताया जा रहा है और यह खासतौर से दक्षिणी एशिया के बाज़ारों के लिए हो सकता है। यह मेड़ताटेक के हीलियो P60 चिपसेट के साथ आएगा। दोनों ही ओक्टा-कोर प्रोसेसर हैं लेकिन P70 के कोर्टेक्स-A73 क्लस्टर थोड़े ज़्यादा हाई क्लोक स्पीड के साथ आते हैं और यह सुपीरियर AI क्षमताओं के साथ भी उपलब्ध है।
अभी Realme 3 के लॉन्च की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। यह कम्पनी के पिछले फोंस का एक अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। कम्पनी ने हाल ही में एक टीज़र जारी किया जिसमें Realme 1 और Realme 2 के रिटेल बोक्सेज़ को एक साथ दिखाया गया था और साथ ही कम्पनी के CEO Madhav Sheth ने Gully Boy स्टाइल में Realme 3 का एक टीज़र विडियो भी ज्जारी किया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!