Smartphone निर्माता Realme ने अपने आगामी Realme 3 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च का खुलासा कर दिया है, इस स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी ने अभी स्मार्टफोन के किसी अन्य स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है। बल्कि अभी कम्पनी ने डिवाइस के लॉन्च की मुक़र्रर तारीख भी ज़ाहिर नहीं की है। कम्पनी के CEO Madhav Sheth ने केवल संकेत दिया कि Pro वैरिएंट को अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाएगा।
इस घोषणा के दौरान, कम्पनी ने हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Redmi Note 7 Pro को प्रेजेंटेशन स्लाइड में दिखाया था। इसका अर्थ है कि Realme अपने आगामी Realme 3 Pro स्मार्टफोन से Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा। कम्पनी इस स्मार्टफोन के लिए “स्पीड अवेकंस” ताग्लिने का उपयोग किया है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पर कम्पनी अधिक ध्यान दे रही है।
ऐसा हो सकता है कि यह आगामी डिवाइस Redmi Note 7 Pro को टक्कर दे या फिर समान स्पेक्स ऑफर करे। पिछले रुमर्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में भी एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है जैसा कि Redmi Note 7 Pro में मौजूद है। हालांकि कम्पनी ने अभी ऐसे दावों को झूठा बताया है कि कम्पनी किसी 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
इसके अलावा, Realme 3 Pro फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकता है। और स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर लॉन्च किया जा सकता है। कम्पनी ने हाल ही में यह भी खुलासा किया था कि इस साल की पहली छमाही में रियलमी के सभी डिवाइसेज़ को नया अपडेट प्राप्त होगा।
फीचर्ड इमेज Realme 3 की है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Realme 3 और Xiaomi Redmi Note 7 के बीच स्पेक्स की तुलना
Xiaomi Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के साथ Airtel दे रहा है डबल डाटा; जानिये डिटेल्स