Realme 3 स्मार्टफोन को पिछले महीने Rs 8,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। Realme के CEO Madhav Sheth ने लॉन्च इवेंट के दौरान खुलासा किया था कि अगले महीने कम्पनी Realme 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और यह डिवाइस Xiaomi Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा।
कम्पनी के CEO ने डिवाइस का लॉन्च की तारीख या स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी। अब नई रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि Realme 3 Pro को अप्रैल 2019 के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।
IndiaShopps की रिपोर्ट के हवाले से ख़बर आई है कि Realme 3 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 (SD 710) प्रोसेसर से लैस होगा। Realme 3 Pro हैंडसेट Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा जो कि स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस है। 10nm पर आधारित 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC फ़ास्ट है और स्नैपड्रैगन 675 की तुलना में बेहतर GPU ऑफर करता है।
यह भी खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन को VOOC 3.0 पर अपग्रेड किया जाएगा। VOOC से डिवाइस को 30 मिनट में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Realme 3 Pro Sony IMX519 कैमरा सेंसर के साथ आएगा और डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी Realme 2 Pro की तरह ही रहेगी और डिवाइस के बैक पर प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा।
Realme 3 Pro को तीन वैरिएंट्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। डिवाइस के एक वैरिएंट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया जाएगा, दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जाएगा तथा तीसरा वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज केसाथ आएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Realme 2 Pro की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती
Realme U1 स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिये कीमत