Realme जल्द भारत में अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है जो कि Realme 3 Pro होगा और इसे 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी टीज़र में डिवाइस की परफॉरमेंस को दर्शा चुकी है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस Xiaomi Redmi Note 7 Pro से अधिक पॉवरफुल होगा। अब लॉन्च से कुछ दिन पहले डिवाइस को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है और साथ ही ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी डिवाइस ने अपनी उपस्थिति दिखाई है।
गीकबेंच लिस्टिंग से “Realme RMX1851” मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है और डिवाइस में 6GB रैम मौजूद होने की संभावना है। डिवाइस को एंड्राइड 9.0 पाई पर लॉन्च किया जाएगा जो कि Realme 3 में उपयोग हुआ समान ColorOS 6.0 UI है।
Bluetooth SIG वेबसाइट पर Realme RMX1851 कुछ अधिक जानकारी के साथ लिस्टेड है। Bluetooth SIG के अनुसार, Realme 3 Pro 5GHz Wi-Fi, फिंगरप्रिंट सेंसर, ColorOS 6.0 यूज़र इंटरफेस, 6.3 इंच फुल HD डिस्प्ले और 3,960mAh की बैटरी से लैस होगा।
Realme के CEO, Madhav Sheth ने एक यूट्यूब विडियो में कुछ डिटेल्स साझा की हैं। विडियो में उन्होंने ने बात की थी कि रियलमी 3 प्रो क्वालकॉम के ऐसे चिपसेट के साथ आएगा जो इस प्राइस सेगमेंट में पहला फोन होगा। गीकबेंच लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि विडियो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 के बारे में बात की गई है।
Sheth ने लॉन्च इवेंट में Realme 3 Pro के अलावा एक अन्य डिवाइस को पेश करने की भी बात की है हालंकि इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। रियलमी 3 प्रो को 22 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉन्च किया जाएगा।