Realme 3 Pro आज हो रहा है लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Updated on 22-Apr-2019
HIGHLIGHTS

डिवाइस के कैमरा को ख़ास किया जा रहा है टीज़

Redmi Note 7 Pro को तककर देगा Realme 3 Pro

दोपहर 12:30 बजे होगा लॉन्च

Realme आज दिल्ली में आयोजित इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च करने जा रहा है जो कि Realme 3 का बड़ा वर्जन होगा और सीधे तौर पर Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा। Realme के CEO Madhav Sheth ने घोषणा की है कि Realme 3 Pro Redmi Note 7 Pro की तुलना में अधिक पॉवरफुल होगा।

Realme 3 Pro के लॉन्च से पहले कम्पनी ने डिवाइस के कई फीचर्स का खुलासा किया है और कम्पनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट द्वारा सेल किया जाएगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर द्वारा भी सेल किया जाएगा। टीज़र के मुताबिक Realme 3 Pro फ़ास्ट चार्जिंग, सुपर स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा और डिवाइस को ‘ब्लाइंड’ प्री-ऑर्डर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 3 Pro को आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Realme इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। अभी तक कम्पनी ने डिवाइस में मौजूद कैमरा को काफी टीज़ किया है और कुछ कैमरा सैंपल्स भी जारी किए हैं जिससे लो-लिघ फोटोग्राफी की क्वालिटी को देखा जा सकता है।

Realme 3 Pro को परफॉरमेंस को लेकर काफी टीज़ किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह डिवाइस Redmi Note 7 Pro से अधिक पॉवरफुल होगा। Madhav Sheth ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब विडियो साझा किया था जिससे अंदाज़ा मिलता है कि डिवाइस क्वालकॉम के चिपसेट से लैस होगा और यह चिपसेट इस प्राइस सेगमेंट में काफी फ़ास्ट SoC होगा। 

डिवाइस को गीकबेंच लिस्टिंग पर “Realme RMX1851” मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है और डिवाइस में 6GB रैम मौजूद होने की संभावना है। डिवाइस को एंड्राइड 9.0 पाई पर लॉन्च किया जाएगा जो कि Realme 3 में उपयोग हुआ समान ColorOS 6.0 UI है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :