Realme 3 Pro Mobile Phone के कैमरा सैंपल आधिकारिक लॉन्च से पहले आये सामने

Updated on 10-Apr-2019

Realme 3 Pro मोबाइल फोन को भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाने वाला है, हालाँकि लॉन्च से कुछ समय पहले ही कंपनी के CEO माधव सेठ ने इस मोबाइल फोन को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। इन्होंने कुछ तस्वीरों को इंटरनेट पर साझा किया है, और इनका कहना है कि इन तस्वीरों को Realme 3 Pro मोबाइल फ़ो से लिया गया है। इस मोबाइल फोन को Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन का एक बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। ऐसा भी सामने आया है कि और कंपनी ने हिंट भी दिया है कि इस मोबाइल फोन को एक 48-MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

Seth ने यह कैमरा सैंपल अपने ट्विटर अकाउंट से लिए हैं। एक में सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीर भी नजर आ रही हैं। इसके रियर कैमरा की परफॉरमेंस को भी यहाँ दिखाया गया है।

https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1115115954470576129?ref_src=twsrc%5Etfw

IndiaShopps की रिपोर्ट के हवाले से ख़बर आई है कि Realme 3 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 (SD 710) प्रोसेसर से लैस होगा। Realme 3 Pro हैंडसेट Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा जो कि स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस है। 10nm पर आधारित 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC फ़ास्ट है और स्नैपड्रैगन 675 की तुलना में बेहतर GPU ऑफर करता है।

यह भी खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन को VOOC 3.0 पर अपग्रेड किया जाएगा। VOOC से डिवाइस को 30 मिनट में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Realme 3 Pro Sony IMX519 कैमरा सेंसर के साथ आएगा और डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी Realme 2 Pro की तरह ही रहेगी और डिवाइस के बैक पर प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा।

Realme 3 Pro को तीन वैरिएंट्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। डिवाइस के एक वैरिएंट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया जाएगा, दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जाएगा तथा तीसरा वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज केसाथ आएगा। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Realme 2 Pro की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती

Realme U1 स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिये कीमत

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :