28 मई को ऑफलाइन सेल में खरीदें Realme 3 Pro, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

Updated on 24-Jan-2024
HIGHLIGHTS

13,999 रुपये की शुरूआती कीमत में आता है डिवाइस

देशभर के 8,000 स्टोर पर खरीद सकते हैं Realme 3 Pro

Realme 3 Pro को कंपनी एक बार फिर सेल पर ऑफलाइन उपलब्ध करा रही है। यूज़र्स इस फ़ोन को 28 मई को देशभर के 8,000 स्टोर पर खरीद सकते हैं। यूज़र्स इस फ़ोन को Carbon Grey, Nitro Blue and Lightning Purple कलर में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन कंपनी Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 Pro Kiosk, Pacific Mall, New Delhi पर उपलब्ध होगा। 25 से 27 मई के बीच फोन की प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स को एक साल की वारेंटी भी फ्री में दी जा रही है।

कंपनी ने Realme 3 Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 4GB + 64GB बेस वैरिएंट है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीँ इसके 6GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Realme 3 Pro Specifications

Realme 3 Pro में आपको 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप नौच डिस्प्ले 2340X1080p का FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 3 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 और GPU एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है, यह चिपसेट X15 मॉडेम के साथ स्मूथ कॉल्स ऑफर करता है और साथ ही 4K HDR प्लेबैक सपोर्ट करता है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कम्पनी ने हाइपरबूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है। बैटरी की बात करें तो रियलमी 3 प्रो में 4045mah की बैटरी मिल रही है जो CABC मोड सपोर्ट करती है जिसके ज़रिए बैटरी लाइफ को 10% तक बढ़ाया जा सकता है।

कम्पनी ने डिवाइस में VOOC 3.0 फ़्लैश चार्ज सपोर्ट करता है और बॉक्स में 20W चार्जर भी दिया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Realme 3 Pro के बैक पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि सोनी का IMX519 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है तथा डिवाइस के साथ दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.4 अपर्चर के साथ पेश किया गया है।

डिवाइस में मौजूद कैमरा नाईटस्कैप मोड सपोर्ट करता है और साथ ही 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग के साथ आता है। कैमरा में 4K विडियो रिकॉर्डिंग को शामिल किया गया है और साथ ही यूज़र्स को नया विडियो एडिट फीचर भी मिल रहा है। Realme 3 Pro के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। डिवाइस में AI फेशियल अनलॉक भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ColorOS 6.0 पर काम करता है जो एंड्राइड पाई पर आधारित है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :