जैसा कि रियलमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Realme 3 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है, आज इस बात से पर्दा उठने वाला है। यह फ़ोन बैक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे। रियलमी 3 के अलावा कंपनी अपने इवेंट में Realme 3 Pro से भी पर्दा उठा सकती है। कहा जा रहा है कि रियलमी की नई सीरीज़ के हैंडसेट की सीधी भिड़ंत Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro मॉडल से होगी, जिन्हें बीते हफ्ते ही भारत में उतारा गया था।
रियलमी 3 केमलॉन्च इवेंट, जो कि दोपहर 12 बजे आज होगा, उसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं जिसे कंपनी अपने आधिकारिक साइट पर स्ट्रीम करेगी।
फ्लिपकार्ट के मुताबिक Redmi Note 7 में मौज़ूद 14एनएम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चुटकी ली गई है। जबकि यह फोन 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रिलयमी 3 हैंडसेट के भारतीय वेरिएंट में हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इस मॉडल की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डायमंड कट कवर के साथ आएगा। उम्मीद है कि इस फोन में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट है। Realme 3 के अलावा एक टीज़र पोस्टर से इशारा मिला है कि Realme अपने इवेंट में Realme 3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Realme 3 का टीज़र आया सामने, हो सकता है बजट स्मार्टफोन