Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है। आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन कोफ़्लैश सेल के लिए Flipkart और Realme वेबसाइट पर उतारा है जहां से यूज़र्स इसे खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन स्टॉक से बाहर न हो जाए और आप इसे चूक न जाएँ ऐसे में जल्द से जल्द डिवाइस को खरीदने के लिए आपको दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट या रियलमी वेबसाइट पर पहले से लॉग-इन रहना होगा। फ़ोन को मार्च में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से ही फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आज इसे खरीदने का आपके पास एक और मौका है।
तीन कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। स्मार्टफोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Classic Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर यूजर्स को 5% डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Realme 3 को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.3-inch HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P70 SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स में फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी लवर्स के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी दी है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर है। स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ आता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!