अभी कुछ समय पहले ही Rs 8,999 की शुरूआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में Realme की ओर से अपने Realme 3 मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था. हालाँकि कल पहली दफा इस मोबाइल फोन को Flipkart के माध्यम से फ़्लैश सेल मॉडल में सेल के लिए दोपहर 12 बजे लाया गया था, हालाँकि इस सेल में जल्द ही सोल्ड आउट होने के बाद मोबाइल फोन को एक बार फिर से रात 8 बजे सेल के लिए लाया गया.
अब कंपनी ऐसा कह रही है कि इन दोनों ही एक दिन में हुई सेल में मिलाकर Realme 3 के लगभग 210,000 यूनिट्स को सेल किया जा चुका है. यह सेल Flipkart के माध्यम से सेल किये गए मोबाइल फोंस यानी यूनिट्स के अलावा कंपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी सेल किये गए यूनिट्स को मिलाकर सामने आया आंकड़ा है.
https://twitter.com/realmemobiles/status/1105486099374211072?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के 3GB मॉडल की कीमत Rs 8,999 है, इसके अलावा अगर इसके 4GB मॉडल की चर्चा करें तो यह आपको Rs 10,999 में मिलता है. हालाँकि यह कीमत मात्र पहले 1 लिमियन यूजर्स के लिए ही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि जैसे ही यह आंकड़ा पार हो जाता है इस मोबाइल फोन की कीमत में बढ़ोत्तरी होने वाली है.
अगर हम स्पेक्स आदि कि बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की ड्यूड्राप डिस्प्ले मिल रही है, यह HD+ 720×1520 पिक्सल की है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है. फोन में आपको मीडियाटेक हेलिओ P70 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में 3GB रैम के साथ 4GB की भी रैम दी गई है, फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. साथ ही फोन में आपको फेस-अनलॉक फीचर भी मिल रहा है.
कैमरा आदि को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि Realme 3 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप रियर पैनल पर मिल रहा है, इसमें आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है. फोन में सेल्फी आदि के लिए 13MP का एक फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. फोन में एक 4230mAh क्षमता की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी को सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल रही है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Airtel ने प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ पेश किया नया Rs 398 वाला प्लान, 70 दिनों की वैधता के साथ
क्या JioPhone 2 को टक्कर दे पायेगा Lava 34 Super फोन?