रियलमी भारतीय बाज़ार में कई किफायती स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुका है और लगातार यह सिलसिला जारी है। बात करें Realme 2 स्मार्टफोन की तो इस डिवाइस को कम्पनी ने सितम्बर महीने में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और सेल में डिवाइस के दोनों वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे।
Realme 2 स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 9,499 और Rs 10,990 है। यह फोन इस श्रेणी में आने वाले फोंस के मुकाबले काफी किफायती फोन है जो बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स ऑफर करता है।
Realme 2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के टॉप पर ट्रेंडिंग नौच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलवा पिछले फोन की तरह इस डिवाइस को भी बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है तथा डिवाइस को तीन रंगों डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू रंगों में लॉन्च किया गया है।
Realme 2 स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस है और डिवाइस AI पॉवर्ड ColorOS 5.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, फेस अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक फीचर को शामिल किया गया है।
स्मार्टफोन के बैक पर 13+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AR स्टीकर्स, HDR पोर्ट्रेट शॉट्स और AI एडिटेड सेल्फी ऑफर करता है।