Realme 2 Pro का टीज़र विडियो कंपनी ने यूट्यूब के माध्यम से साझा कर दिया है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन का पता चलता है।
Oppo का सब-ब्रांड Realme अगले हफ्ते Realme 2 का प्रो वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने Realme 2 के लॉन्च के दौरान अगस्त में Realme 2 Pro के लॉन्च की घोषणा की थी और पिछले हफ्ते कंपनी डिवाइस के लॉन्च के लिए आधिकारिक मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं।
लॉन्च से पहले डिवाइस को एक टीज़र विडियो में देखा गया है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन और कलर का खुलासा होता है। Realme ने यूट्यूब पर एक टीज़र विडियो उपलोड किया है जिसमें Realme 2 Pro को Realme 2 जैसे समान डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है। विडियो में डिवाइस के फ्रंट पर वॉटर ड्राप स्टाइल नौच डिस्प्ले को देखा जा सकता है।
नया Realme 2 Pro स्मार्टफोन 27 सितम्बर को लॉन्च होगा। कंपनी के CEO ने पुष्टि की है कि Realme 2 Pro की कीमत 20,000 रूपये के अंडर होगी।
अभी Realme 2 Pro की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को Realme 2 के मुकाबले बढ़िया स्पेक्स के साथ पेश किया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Realme 2 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को 4GB रैम वैरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट के साथ रियलमी की पहली साझेदारी को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि Realme 2 Pro भी खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, डिवाइस को 27 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।