Realme 2 Pro मोबाइल फोन की कीमत में परमानेंट तौर पर कटौती की गई है। यह कीमत में कटौती मोबाइल फोन के तीनों ही वैरिएंट के लिए हुई है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आप Realme Yo Days Sale में भी खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसे आप इसके बाद भी अब इसी नई कीमत में खरीदने वाले हैं। यह सेल 12 अप्रैल को ख़त्म होने वाली है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को अब आप शुरुआती Rs 11,990 की कीमत में ले सकते हैं। कंपनी की ओर से अपने Realme U1 फोन की कीमत में भी कटौती की गई है। इसके अलावा कंपनी ने अभी हाल ही लॉन्च किये गए अपने Realme U1 मोबाइल फोन के 3GB और 64GB वैरिएंट की कीमत में भी कटौती की है।
आपको बताब देते हैं कि कीमत में इस कटौती के बाद आपको Realme 2 Pro मोबाइल फोन का 4GB और 64GB मॉडल मात्र Rs 11,990 की कीमत में मिलने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप Realme 2 Pro मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को और Realme 2 Pro के 8GB रैम और 128GB मॉडल को क्रमश: Rs 13,990 और Rs 15,990 की कीमत में ले सकते हैं, इसका मतलब है कि इन सब ही मॉडल्स की कीमत में Rs 1,000 की गिरावट देखी गई है।
Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और यह ओप्पो के कलर OS के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड स्लॉट के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन को चार्ज या डाटा ट्रान्सफर करने के लिए माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है। यह फोन तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं जिनमें ब्लैक सी (ब्लैक), आइस लेक (लाइट ब्लू) और ब्लू ओशेन (डार्क ब्लू) कलर शामिल हैं।
कैमरा की बात करें तो रियलमी 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और डिवाइस में दिया गया सेकंड्री सेंसर डेप्थ-इफ़ेक्ट शॉट्स लेने में समर्थन प्रदान करता है। रियलमी 2 प्रो के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया गया है, जो AI आधारित डेप्थ इफ़ेक्ट के ज़रिए पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है। यह मोबाइल फ़ोन पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 2 का अगला वर्जन है जिसे Rs 8,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
अपने बच्चों के लिए कैसे बनायें Youtube को सेफ?
YouTube Music पर अब अपने फोन की मीडिया फाइल को भी कर सकते हैं प्ले