Realme 2 Pro स्मार्टफोन की घोषणा कंपनी ने Realme 2 के लॉन्च के साथ ही कर दी थी और अब इस नए मोबाइल फोन के लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है। Realme 2 Pro को Rs 20,000 के प्राइस के अन्दर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme ने अगस्त में Realme 2 के लॉन्च के साथ ही Realme 2 Pro के लॉन्च की घोषणा कर दी थी, हालांकि इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ था। अब रियलमी 2 प्रो की लॉन्च की तारीख का खुलासा हो चुका है, मोबाइल फोन को 27 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme 2 स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया गया था जहां कंपनी के CEO Madhav Sheth ने नए Realme 2 Pro की घोषणा कर दी थी। रिपोर्ट के हिसाब से नए रियलमें 2 प्रो का प्राइस Rs 20,000 के अन्दर होगा।
कंपनी ने 27 सितम्बर को आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं, तस्वीर में 2 और प्रो शब्द को ज्यादा हाईलाइट किया गया है। अभी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कीमत के अंदाज़े को देखते हुए स्मार्टफोन Realme 2 की तुलना में हाई-एंड प्रोसेसर से लैस होगा, जो स्नैपड्रैगन 636 या स्नैपड्रैगन 660 होगा। इसके अलवा, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की भी उम्मीद की जा सकती है। Realme 2 Pro खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है। लॉन्च की तारीख से पहले कुछ और ख़बरें सामने आ सकती हैं।
रियलमी के CEO ने यह भी पुष्टि की थी कि Realme स्मार्टफोंस को लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई अपडेट दिया जाएगा, जो कलर OS 5.2 पर आधारित होगी। हालांकि यह अपडेट कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इस बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन संभावना है कि अगले साल की शुरुआत में Realme 2 को यह अपडेट दिया जा सकता है।
Realme 2 स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस है और डिवाइस AI पॉवर्ड ColorOS 5.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, फेस अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक फीचर को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर 13+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AR स्टीकर्स, HDR पोर्ट्रेट शॉट्स और AI एडिटेड सेल्फी ऑफर करता है।