आज ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने Realme 2 Pro की फ़्लैश सेल का आयोजन किया है। इस सेल को दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा। Realme 2 Pro एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो इस समय स्मार्टफोन्स की दुनिया में Xiaomi, Honor और Asus को टक्कर दे रहा है। यूज़र्स इस स्मार्टफोन को Flipkart पर सेल के साथ ही इसे खरीदने के लिए Realme के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज की सेल में यूज़र्स को Realme 2 Pro को इसके रिटेल प्राइस पर 1,000 रुपए की अलग से छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 7,200 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए इसकी खरीद पर 5 परसेंट अलग से छूट दी जा रही है। Reliance Jio करने वाले यूज़र्स के लिए 4,450 रुपए के ऑफर्स अलग से दिए जा रहे हैं। इसके साथ 198 रुपए या 299 रुपए के मिनिमम रिचार्ज पर यूज़र्स को 1.1TB डाटा भी मिलेगा। Realme 2 Pro 465/ मंथ की EMI ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। अगर इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो 4GB RAM/ 64GB इंटरनल स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है वहीं इसके दूसरे 8GB RAM/128GB वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपए है। अगर आप इसके 8GB RAM/ 128GB वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 17,990 रुपए में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और आइस-लेक कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
Realme 2 Pro में आपको 2340 x 1080 पिक्सेल के साथ 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल रही है। इसमें वॉटर ड्रॉप दिया गया है और यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है। यह Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करता है। आपको यह मोबाइल फ़ोन 4GB/6GB/8GB RAM और 64GB /128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2340 x 1080 पिक्सेल रेज़ोल्यूशन में मिलता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 16megapixel और 2megapixel का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है गया है। इसके साथ ही डेप्थ सेंसर के रूप में 2megapixel sensor भी दिया गया है। डिवाइस में f/2.0 अपर्चर के साथ के साथ 16megapixel का सेल्फ़ी शूटर दिया गया है। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और यह Android Oreo पर आधारित Color OS 5.2 पर चलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें आपको WiFi, Bluetooth, GPS and 4G LTE मिलेगा। इसमें 3,500mAh बैटरी क्षमता भी दी जा रही है। इसके साथ ही डिवाइस चार्जिंग के लिए microUSB पोर्ट को सपोर्ट करता है करता है।