जैसा कि कहा जा रहा था, Realme ने अपने दो नए मोबाइल फोंस की कीमत में बढ़ोत्तरी की है, आपको बता दें कि कंपनी ने अपने Realme 2 और Realme C1 मोबाइल फोंस की कीमत में Rs 1,000 तक की बढ़ोत्तरी की है।
अभी कल ही हमने आपको बताया था कि Realme के CEO ने एक ट्विट करके अपने मोबाइल फोंस के कीमत में बढ़ोत्तरी का हिंट दिया है। जैसा कहा जा रहा था वैसा ही सामने आ रहा है। आपको बता देते हैं कि अभी दीवाली सेल का अंत भी नहीं हुआ है, इसके पहले ही Realme ने अपने Realme 2 और Realme C1 मोबाइल फोंस की कीमत में Rs 1,000 तक की बढ़ोत्तरी की है। आपको बता दें कि जहां Realme C1 स्मार्टफोन की कीमत में Rs 1,000 की बढ़ोत्तरी देखी गई है, वहां Realme 2 मोबाइल फोन के बेस वैरिएंट की कीमत में Rs 500 की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
Realme 2 की कीमत में बढ़ोत्तरी
अगर हम Realme 2 मोबाइल फोन की बात करें तो इस डिवाइस को कंपनी की ओर से फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस 3GB/32GB और 4GB/64GB मॉडल में लॉन्च हुआ था। अगर कीमत की चर्चा करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत Rs 8,999 है, हालाँकि अब यह कीमत फ्लिप्कार्ट पर Rs 9,499 है। इसका मतलब है कि इसमें Rs 500 की बढ़ोत्तरी हुई है। हालाँकि कंपनी ने अपने 4GB/64GB मॉडल की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है, यह मोबाइल फोन आपको अभी भी Rs 10,990 की कीमत में ही मिल रहा है।
Realme C1 मोबाइल फोन की कीमत में बढ़ोत्तरी
अगर हम Realme C1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन मात्र एक ही मॉडल यानी 2GB रैम और 16GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत में Rs 1,000 की बढ़ोत्तरी की गई है। इस डिवाइस को अब आप Rs 7,999 की कीमत में ले सकते हैं। हालाँकि इसके पहले इस डिवाइस की कीमत Rs 6,999 थी।