Realme 16 Pro Series 5G launching with never before new design
रियलमी की ओर से साल की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी की ओर से 6 जनवरी 2026 को भारत में Realme 16 Pro 5G सीरीज़ लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को एक ईवेंट के दौरान इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है। इसी इवेंट में Realme Pad 3 5G को भी पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Flipkart और Realme इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए मिलने वाला है। इस बार कंपनी ने ‘Urban Wild’ डिजाइन थीम को अपनाया है, जो फोन को प्रीमियम और थोड़ा रफ-टफ लुक प्रदान कर रहा है। यह सीरीज़ Master Gold और Master Grey जैसे दो क्लासिक कलर ऑप्शन में लॉन्च की जा सकती है।
हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं और कुछ लीक आदि से सामने आ रहा है कि यह फोन सीरीज किस प्राइस में इंडिया में लॉन्च हो सकती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जाने-माने टेक टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, Realme 16 Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ करीब 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल लगभग 33,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट करीब 36,999 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में यह फोन उन यूज़र्स को आकर्षित कर सकता है जो डिजाइन और कैमरा दोनों को बराबर अहमियत देते हैं।
Realme सीरीज़ का सबसे पावरफुल मॉडल Realme 16 Pro+ 5G माना जा रहा है, जिसकी कीमत थोड़ी प्रीमियम रखी जा सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका 8GB + 128GB वेरिएंट लगभग 39,999 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट 41,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल करीब 44,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में ऑनलाइन सामने आए रिटेल बॉक्स पर 43,999 रुपये की कीमत भी देखी गई थी, लेकिन आमतौर पर बॉक्स पर छपी MRP असल सेल कीमत से ज्यादा होती है। ऐसे में 40 हजार रुपये के आसपास शुरुआती कीमत काफी हद तक सही लग रही है, हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। खास बात यह भी है कि ऑफलाइन प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक्सक्लूसिव बैकपैक या अन्य मर्चेंडाइज मिलने की संभावना है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme 16 Pro सीरीज़ सिर्फ बेहतरीन लुक्स तक सीमित नहीं रहने वाला है। इसकी 7,000mAh की बड़ी Titan Battery इस फोन को एक अलग ही फोन बना रही है, इस बैटरी को हैवी यूज़ में भी लंबा बैकअप देने के लिए बनाया गया है। कैमरा सेक्शन में 200MP का Portrait Master प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसे बेहतर कलर और डिटेल आउटपुट के लिए LumaColor Image टेक्नोलॉजी के साथ ट्यून किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए Realme 16 Pro+ 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जबकि Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max चिपसेट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 24 हज़ार में मिल रहा 40 हजार रुपये वाला फोन, बार-बार नहीं मिलती ऐसी सुनहरी डील