Realme 16 Pro का डिजाइन होगा दमदार, iPhones को मिलेगी टक्कर? पहले लुक ने उड़ाई यूजर्स की नींद, देखें डिटेल्स

Updated on 17-Dec-2025

Realme बहुत जल्द अपनी Realme 16 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च करने जा रही है, और कंपनी ने अब इस फोन लाइनअप का डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस सभी के सामने रख दिए हैं। इस बार कंपनी ने फिर से मशहूर जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ डिजाइन को लेकर हाथ मिलाया है। तीन साल बाद Realme और Fukasawa की यह नई पार्टनरशिप एक फ्रेश और प्रीमियम लुक लेकर आ रही है।

Realme ने बताया कि भारत में चार कलरवे लॉन्च होंगे, जिनमें से दो शेड्स सिर्फ भारतीय के बाजार के लिए होने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Realme की इस नई स्मार्टफोन सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को लॉन्च किया जाने वाला है, इस सीरीज को Flipkart और Realme की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है।

Urban Wild डिजाइन: Realme की नई पेशकश

Realme ने इस बार Urban Wild डिज़ाइन कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो Realme X, X2 Pro, GT और GT 2 Pro जैसे खास फोन के डिजाइन से अलग और ज्यादा मॉडर्न है। Fukasawa के साथ इस कोलैबोरेशन का असर फोन की प्रीमियम फिनिश में साफ दिखाई दे रहा है।

इंडिया के लिए कंपनी ने दो नए Master कलर पेश किए हैं.. ये कलर, जिनके बारे में हम ऊपर भी चर्चा कर रहे थे वह Master Gold और Master Grey होने वाले हैं, इसके अलावा अन्य दो शेड्स को कंपनी Camellia Pink और
Orchid Purple में भी लॉन्च करने वाली है। इन चारों कलर के साथ आपको कंपनी प्रीमियम और स्टाइलिश फील मिलने वाली है, इसी के लिए इस फोन को तैयार भी किया गया है।

Realme 16 Pro Series: कैमरा और डिज़ाइन हाइलाइट्स

सीरीज़ के दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो एक स्क्वायर माड्यूल में LED फ्लैश के साथ आएगा। Realme की ब्रांडिंग बैक पैनल के दाईं ओर दी गई है। फोन का फ्रेम भी काफी स्लीक है और दाईं तरफ ही आपको पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल मिलेंगे।

Flipkart और Realme की साइट पर लाइव माइक्रोसाइट्स ने कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज़ भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है।

Realme 16 Pro+: नई लीक्स में स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा

नए लीक बताते हैं कि Realme 16 Pro+ 5G कई स्टोरेज वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा, इस फोन अनस्पेसिफाइड Snapdragon प्रोसेसर मिलने वाला है, जिसके बारे में कंपनी दावा कर रही है कि यह Snapdragon 7 Gen 4 से भी ज्यादा फास्ट हो सकता है। इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो 10x zoom के सपोर्ट के साथ आने वाला है। अगर इस फोन के नए AI फीचर्स को देखा जाए तो इसमें AI Edit Genie 2.0, AI StyleMe, और AI LightMe आदि मिलने वाले हैं, जो फोटोज़ को एडिट करने का अनुभव काफी आसान और मजेदार बना देने वाले हैं।

लॉन्च डेट का अभी तक पता नहीं चला है!

Realme की ओर से अभी तक सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई हिय, लेकिन कंपनी के लगातार टीज़र्स और Flipkart लिस्टिंग से साफ है कि लॉन्च अब बहुत करीब है।

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2026: अब नए और अलग अंदाज में भेजें हैप्पी न्यू ईयर 2026 के स्टिकर, WhatsApp में आया नया स्टिकर पैक

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :