Realme 16 Pro plus 5G Price in India Leaked Ahead of Launch on January 6
Realme जल्द ही अपनी अगले स्मार्टफोन सीरीज को इंडिया के बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है, इस सीरीज को कंपनी Realme 16 Pro के तौर पर लॉन्च कर सकती है, इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G, Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च होने वाले हैं, इस फोन सीरीज के साथ ही कंपनी Realme Pad 3 5G को भी लॉन्च करने वाली है। फोन सीरीज को नए साल यानि जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन्स के फीचर्स को लेकर पहले ही कई टीज़र सामने आ चुके हैं, लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है, उसने यूज़र्स की उत्सुकता को एक नया ही लेवल दे दिया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक नए लीक में Realme के इन फोन्स के प्राइस के साथ साथ स्टॉरिज मॉडल भी सामने आए हैं। आइए जानते है कि इंडिया में इस फोन सीरीज का क्या प्राइस होगा और इसे कब लॉन्च किया जा सकता है।
टेक ब्लॉगर Paras Guglani की ओर से अभी हाल ही में X Platform पर किए गए एक पोस्ट से यह जानकारी मिलती है कि Realme 16 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत करीब 31,999 रुपये हो सकती है। यह प्राइस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का होने वाला है, इसके अलावा एक अन्य मॉडल यानि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 33,999 रुपये में और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 36,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकती है।
अब अगर बात करें Realme 16 Pro+ 5G की, तो यह सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन होगा। लीक के अनुसार, इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लगभग लगभग 39,999 रुपये, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 41,999 रुपये में पेश कर सकती है। इसके अलावा अगर टॉप मॉडल देखा जाए तो इसे कंपनी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल में 44,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ऑफलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कुछ एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज़ भी दी जा सकती हैं।
Realme पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि Realme 16 Pro सीरीज़ इंडिया के बाजार में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। ये स्मार्टफोन Flipkart और Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए सेल किए जाने वाले हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन Master Gold और Master Grey शेड्स में आएंगे और इनमें कंपनी का नया Urban Wild डिजाइन भी मिलने वाला है।
फीचर्स के मामले में भी यह सीरीज़ काफी दमदार होने वाली है। Realme 16 Pro और Pro+ दोनों में 7,000mAh की Titan बैटरी मिलने की उम्मीद है। कैमरा आदि को देखा जाए तो सामने आ रहा है कि इस फोन सीरीज में एक 200MP Portrait Master प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जो LumaColor Image टेक्नोलॉजी से लैस होने वाली है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme 16 Pro+ 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, जबकि Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max 5G प्रोसेसर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: बंदर वाले AI Video बनाकर कमाए 35 करोड़.. इंटरनेट पर मची सनसनी! कहाँ सो रहे हैं आप सब?