Realme उड़ाने वाला है गर्दा.. जल्द आ सकती है ये नई सीरीज, दमदार बैटरी के साथ तगड़ा कैमरा होने की उम्मीद, जानें सभी डिटेल्स

Updated on 10-Dec-2025

अगर आप एक ऐसे फोन का इंतजार कर रहे थे जिसमें तगड़ा कैमरा और दमदार बैटरी हो तो रियलमी ने आपकी सुन ली है. Realme ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि Realme 16 Pro सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी. सबसे खास बात यह है कि इस बार Pro+ मॉडल की भी वापसी हो रही है.

आपको बता दें कि यह सीरीज Realme 15 Pro 5G के अगले वर्जन के तौर पर आने वाली है. Realme 15 Pro 5G सीरीज को जुलाई में लॉन्च किया गया था. खास बात यह है कि मौजूदा लाइनअप में Pro+ वेरिएंट शामिल नहीं था, जो अब वापसी कर रहा है.

टीजर और डिजाइन

टीजर इमेज में, हम एक हैंडसेट की पतली प्रोफाइल देखते हैं, जिसमें गोल्डन-टोन वाला मिडिल फ्रेम और थोड़ा उभरा हुआ रियर कैमरा मॉड्यूल है. यह संभवतः Realme 16 Pro सीरीज के फोन में से एक है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में डिवाइस की संख्या और उनके नामों की पुष्टि करेगी.

Realme 16 Pro (मॉडल नंबर RMX5121) चीन के TENAA और MIIT डेटाबेस पर दिखाई दिया है. सर्टिफिकेशन की तस्वीरें एक फ्लैट-फ्रंट डिजाइन और रियर पैनल के ऊपरी-बाएं कोने में स्थित गोल किनारों वाले एक चौकोर कैमरा आइलैंड का संकेत देती हैं.

Realme 16 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन दी जा सकती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. यह 2.5GHz प्रोसेसर और Android 16-बेस्ड Realme UI 7 पर चल सकता है. इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होने की उम्मीद है.

सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन की मोटाई सिर्फ 7.75mm और वजन लगभग 192 ग्राम होने की उम्मीद है.

Realme 16 Pro+: क्या होगा खास?

Realme 16 Pro+ (मॉडल नंबर RMX5131) के Realme 14 Pro+ 5G का सक्सेसर होने की उम्मीद है. इसे कैमेलिया पिंक (Camellia Pink), मास्टर गोल्ड (Master Gold) और मास्टर ग्रे (Master Grey) फिनिश में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें भी 200MP कैमरा और संभवतः एक पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है, जो जूमिंग Capabilities को बेहतर बनाएगा.

कीमत की बात करें तो Pro मॉडल की कीमत 25,000 रुपये के आसपास और Pro+ मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से ऊपर होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :