200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी…भारत में लॉन्च हुआ Realme 16 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Updated on 06-Jan-2026

Realme 16 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसको मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है. इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए बिना किसी देरी के आपको Realme 16 Pro की खासियत और कीमत बताते हैं.

Realme 16 Pro की कीमत और उपलब्धता

Realme 16 Pro के बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी 31,999 कीमत रुपये रखी गई है. डिस्काउंट के बाद इसको 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये हो जाती है. जबकि 12GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. जबकि छूट के बाद इसको 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आपको बता दें कि 3 हजार का डिस्काउंट बैंक कार्ड के साथ दिया जा रहा है. इसकी पहली सेल 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Realme 16 Pro को कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

Realme 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन के लिए कंपनी ने इस बार मशहूर डिजाइनर नाओतो फुकासावा (Naoto Fukasawa) के साथ मिलकर काम किया है. Realme 16 Pro में 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2772×1272) के साथ आता है. इसके साथ 144Hz का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

मजबूती के लिए फोन IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आता है. इससे यह धूल और पानी से सेफ रहता है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. यह ‘सुपर OIS’ (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ आता है. यह हिलते हुए हाथों से भी स्थिर फोटो खींच सकता है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन में MediaTek Dimensity 7300-Max 5G चिपसेट लगा है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है. रियलमी ने गेमर्स के लिए खास इसमें ‘GT Boost’ और ‘AirFlow VC कूलिंग’ सिस्टम दिया है. यह लेटेस्ट Android 16 पर आधारित realme UI 7.0 पर चलता है.

इसमें दिए गए ‘AI परफेक्ट शॉट’ और ‘AI इरेजर’ जैसे टूल्स आपकी तस्वीरों को एडिट करना बहुत आसान बना देते हैं. इसमें 7000mAh की टाइटन बैटरी है जो 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अच्छी बात है कि बॉक्स में आपको चार्जर मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: तहलका मचाने के बाद OTT पर 4K HD में Dhurandhar..घर बैठे देखें रणवीर और अक्षय खन्ना का महामुकाबला, जानें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :