realme 14T 5G Launch today Price in India Features and Specifications
Realme की ओर से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ साथ कंपनी अपने Realme 15T को लॉन्च कर सकती है। एक लीक प्रोमोशनल इमेज में फोन के डिज़ाइन से लेकर इसकी कीमत और स्पेक्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले ही सामने आई है। यह डिवाइस Realme 14T की ही पीढ़ी में आने वाला नया फोन होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया के बाजार में इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
अगर Abhishek Yadav की और से X पर किये गए एक पोस्ट को देखते हैं तो Realme 15T स्मार्टफोन को तीन अलग अलग कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को Flowing Silver के साथ साथ Silk Blue और Suit Titanium कोलोए में लॉन्च किया जायेगा। इस फोन में एक स्क्वायर शेप में आने वाला कैमरा मोड्यूल होने वाला है। इसे आप टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर देख सकते हैं।
अगर लीक आदि को देखते हैं तो ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में आ सकता है, इस मॉडल को कंपनी 20,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 22,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है, इसके अलावा फोन के टॉप एंड मॉडल यानी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडला को 24,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
Realme अपने Realme 15T स्मार्टफोन को एक 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा यह 7.79mm थिकनेस पर आने वाला है। इसके साथ फोन में MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ साथ फोन में 6050 Square mm का Vapour Cooling System मिलने वाला है। इसका मतलब है कि फोन में हीट मैनेजमेंट अच्छा होने वाला है। इसके साथ साथ फोन में 60W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता मिल सकती है, लेकिन इसमें 80W का चार्जर आपको मिलेगा। ऐसा भी देखा जा रहा है कि फोन में रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग क्षमता भी मिल सकती है।
Realme के इस फोन में आपको बहुत से AI फीचर भी मिलने वाले हैं, इसमें AI Glare Removal से लेकर AI Landscaping और AI Live Photo भी इसमें मिल सकता है। फोन में गीकबेंच के अनुसार एंड्राइड 15 का सपोर्ट मिल सकता है। अभी के लिए फोन की आधिकारी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि, जल्द ही डिवाइस को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!