Realme 15T Launch Date
अगर आप बड़ा बैटरी बैकअप और दमदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Realme 15T आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। चीन की यह कंपनी अपने नए डिवाइस को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से ठीक पहले इसकी कीमत, डिजाइन और अन्य फीचर्स कंपनी द्वारा कन्फर्म किए जा चुके हैं। आइये जानते है कि Realme के इस फोन का प्राइस क्या हो सकता है और इसके टॉप 5 फीचर और स्पेक्स पर भी लॉन्च से पहले ही एक नजर डाल लेते हैं।
Realme 15T में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग (10W) को भी सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी 25.3 घंटे की यूट्यूब वीडियो प्लेबैक और 128 घंटे से ज्यादा म्यूजिक स्ट्रीमिंग दे सकती है।
इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट है। यह 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई कमी नहीं रहेगी। अभी के लिए फोन की यही डिटेल्स सामने आई हैं।
Realme 15T में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स तक है। फोन का thickness सिर्फ 7.79mm है और इसकी बैक पर टेक्सचर्ड मैट फिनिश मिलेगी। इसी कारण फोन डिजाईन आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
यह स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 जैसी वाटरप्रूफ रेटिंग्स के साथ आने वाला है, जिससे पानी और धूल से बेफिक्र रहा जा सकता है। फोन Silver Silk, Blue और Soot Titanium जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा।
Realme 15T Realme UI (Android 15 बेस्ड) पर चलेगा और इसमें कई AI फीचर्स जैसे AI Edit Genie, AI Snap Mode, AI Landscape, AI Beautification और Smart Image Matting मिलेंगे। फोन में ड्यूल 5G सिम, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी।
प्राइस आदि की बात करें तो इंडिया में फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये हो सकती है, और इसमें 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलेगा। Realme 15T उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है, जिन्हें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, बेहतरीन परफॉरमेंस और वाटरप्रूफ स्मार्टफोन चाहिए।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स दिला देगा दृश्यम की याद, IMDb रेटिंग इतनी