भारत में इस दिन आ रही Realme 15 सीरीज, लॉन्च से पहले ही जान लें सभी डिटेल्स

Updated on 08-Jul-2025

Realme ने अपनी आगामी Realme 15 Series की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. कंपनी 24 जुलाई को Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस लॉन्च के साथ ही ब्रांड ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को अपना नया स्मार्टफोन ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

कंपनी के मुताबिक, यह कदम उसके युवा यूजर्स के साथ कनेक्शन को मजबूत करने और “Make it real” फिलॉसफी को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है. आइए आपको आने वाली Realme 15 Series की पूरी डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

“Live for real” कैंपेन की शुरुआत

Realme और विक्की कौशल की यह साझेदारी “Live for real” नाम के कैंपेन के साथ शुरू होगी, जिसमें विक्की को ब्रांड के चेहरे के रूप में दिखाया जाएगा. Realme का मानना है कि विक्की कौशल की पर्सनलिटी, जनरेशन Z और मिलेनियल्स के बीच लोकप्रियता, और उनका डाउन-टू-अर्थ व्यवहार ब्रांड की सोच से मेल खाता है.

Realme 15 Series की खास बातें

कंपनी ने बताया है कि Realme 15 Series को परफॉर्मेंस और डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है. इसको खासतौर पर “युवा, सोशल एक्टिव यूजर्स” को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में नेक्स्ट-जेनरेशन AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है. कैमरा सेक्शन में AI Edit Genie नामक एक नया वॉइस-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल मिलेगा, जिससे यूजर आवाज से फोटो एडिट कर सकेंगे.

Realme 15 Pro में Flowing Silver, Velvet Green और Silk Purple जैसे तीन नए कलर ऑप्शन मिलेंगे. टीजर में दिखाया गया है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर RGB LED लाइट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल LED फ्लैश दिया गया है.

प्रोसेसर और अन्य स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 15 Pro में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 SoC देखने को मिल सकता है, जो कि 7s Gen 3 का अपग्रेड होगा. कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इस बार 15 Pro में कुछ ऐसे फ्लैगशिप फीचर्स होंगे जो पहले केवल “Plus” सीरीज तक सीमित थे.

Realme 15 Series को लेकर अभी और जानकारियां लॉन्च से पहले सामने आ सकती हैं, लेकिन इतना तय है कि ब्रांड इस बार युवाओं के दिल में अपनी जगह और भी पक्की करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :