Realme 15 Pro launching with triple 50mp camera and 4D Curved display
Realme अपने नए फोन्स को इंडिया के बाजार में 24 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है. असल में, जानकारी के अनुसार Realme 15 Series के नए फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है, Realme Phone की इस Series में Realme 15 और Realme 15 Pro होने वाले हैं. हालाँकि, इन दोनों ही फोन्स के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इन दोनों ही मोबाइल फोन्स की स्पेक्स डिटेल्स के साथ साथ फीचर और प्राइस आदि की भी जानकारी इन्टरनेट पर सामने आ चुकी है. आइये जानते है कि इन दोनों ही आगामी Realme Phones में आपको क्या क्या मिल सकता है.
अगर हम एक लीक की बात करें तो Realme 15 Pro को कंपनी की और से 39,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन का बेस मॉडल लगभग लगभग 30000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा अगर Realme 15 को देखते हैं तो इस फोन का प्राइस 25000 रुपये के आसपास होने की संभावना है. फोन का लॉन्च 24 जुलाई को 7 PM IST पर होने वाला है. दोनों ही फोन्स को Flipkart पर सेल किया जाने वाला है.
अगर Realme 15 को देख्तेहैन तो ऐसा पता चलता है कि इस फोन को तीन कलर मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को Silk Pink, Velvet Green और Flowing Silver कलर में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा Realme 15 Pro को देखते हैं तो इस फोन को Velvet Green के साथ साथ Flowing Green क्लोर के साथ साथ Silk Purple कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
Realme 15 को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह फोन एक 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, इस डिस्प्ले पर 1.5K रेजोल्यूशन के साथ साथ 6500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है. इसके अलावा डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 7000mAh ई बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलने वाली है.
इसके अलावा Realme 15 में आपको एक 50MP का OIS मेन कैमरा मिलने वाला है. फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. इस फोन को कंपनी IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग पर लॉन्च होगा.
Realme 15 Pro को देखा जाये तो इस फोन को स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें भी आपको एक 7000mAh की बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलने वाली है. डिस्प्ले को देखते हैं तो यह एक 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस होने वाला फोन होगा.
फोटोग्राफी के लिए Realme 15 Pro में एक 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन में भी आपको IP68 के साथ साथ Ip69 रेटिंग मिलने वाली है.