Realme 15 5G Series को कंपनी ने भारत में पेश कर दिया है. इस सीरीज में Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G शामिल हैं. कंपनी ने लॉन्च इवेंट को YouTube और सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया. आइए बिना किसी देरी के आपको Realme 15 5G Series के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
Realme 15 5G में में 6.8-इंच की लार्ज फुल HD+ AMOLED फ्लेक्सिबल कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल है. इसमें 453 PPI डेंसिटी, 100% DCI-P3 कलर सरगम और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह डिस्प्ले 60Hz से 144Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है.
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300+ 5G चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. इसमें 4x Cortex-A78 कोर (2.5GHz) और 4x Cortex-A55 कोर (2.0GHz) हैं. ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 GPU दिया गया है. यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15.0 पर चलता है. इसमें 12GB तक LPDDR4X RAM दी गई है, जिसे वर्चुअली 14GB तक बढ़ाया जा सकता है.
स्टोरेज के लिए इसमें 128GB, 256GB और 512GB UFS 3.1 ऑप्शंस मिलते हैं. हालांकि, इसके साथ माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट नहीं है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर है के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (112° FOV) भी है. सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है.
Realme 15 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन केवल 62 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. यह 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
फोन में 5G SA/NSA डुअल-मोड, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, डुअल-सिम सपोर्ट और ग्लोबल रोमिंग की सुविधा दी गई है. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकग्निशन, डुअल माइक नॉइज कैंसलेशन और OReality ऑडियो के साथ Hi-Res सर्टिफिकेशन भी शामिल है. हीट को मैनेज करने के लिए इसमें 32424 mm² का थर्मल डिसिपेशन सिस्टम भी है. फोन का वजन लगभग 187 ग्राम है.
इस फोन को Flowing Silver, Velvet Green और Silk Pink कलर्स में पेश किया गया है. Realme 15 5G की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इस पर 2 हजार रुपये तक बैंक ऑफर भी दे रही है.
Realme 15 Pro 5G में 6.8-इंच का AMOLED फ्लेक्सिबल कर्व डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 453 PPI है. स्क्रीन 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 144Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. DCI-P3 100% कलर गामट और 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे आउटडोर में भी आसानी से रीडेबल बनाती है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है.
डिवाइस में 4nm फैब्रिकेशन वाला Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है. जिसमें ट्राई-क्लस्टर आर्किटेक्चर (1x 2.8GHz, 4x 2.42GHz, 3x 1.8GHz Kryo cores) दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU 1150MHz पर क्लॉक किया गया है. फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है.
फोन दो रैम ऑप्शन में आता है 8GB और 12GB LPDDR4. इसे 14GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज में 128GB, 256GB और 512GB तक के UFS 3.1 वेरिएंट मिलते हैं. हालांकि, इसमें मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 15 Pro 5G के रियर में Dual कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony IMX896 वाइड-एंगल कैमरा के साथ 50MP OV50D अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह सेटअप 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड, पोर्ट्रेट, स्टार्री मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.
फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक यह फोन लगभग 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसमें 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है.
डिवाइस में 44247 mm² का एडवांस हीट डिसिपेशन सिस्टम है, जिसमें कॉपर फॉइल, VC वेपर चैंबर और ग्रेफीन फिल्म जैसे हाई-थर्मल कंडक्टिव मटीरियल्स का इस्तेमाल हुआ है. फोन का वजन 187 ग्राम है.
फोन में 5G SA/NSA डुअल मोड, Wi-Fi 6 (2×2 MIMO), Bluetooth 5.4 और ग्लोबल रोमिंग के साथ डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. यह IP66/IP68/IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटरप्रूफ भी है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (230ms अनलॉक), फेस रिकग्निशन और फ्लिकर सेंसर है. ऑडियो के लिए इसमें OReality साउंड और Hi-Res सर्टिफिकेशन भी मौजूद है.
यह फोन Flowing Silver, Velvet Green और Silk Purple कलर ऑप्शन में आता है. Realme 15 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 38,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इस पर 3000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट