Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme 14 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इसके पहले ही MySmartPrice की एक रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि फोन में कितने रैम और स्टॉरिज मॉडल हॉएन वाले हैं। असल में, इस पब्लिकेशन ने टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन के RAM, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स के बारे में एक्सक्लूसिव डिटेल्स की जानकारी इंटरनेट पर सभी के लिए मुहैया करवा दी हैं।
अब तक, Realme ने अपनी 14-सीरीज़ के कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। दिसंबर में, ब्रांड ने Realme 14x 5G को इंडिया के मार्केट में उतारा था, इसके बाद कंपनी ने Realme 14 Pro और 14 Pro+ को भी इस सीरीज में ही लॉन्च किया था। इसके साथ साथ कंपनी अपने एक अन्य फोन को इंडिया के बाजार में Realme 14 Pro Lite 5G के तौर पर भी लॉन्च कर चुकी है। ग्लोबल मार्केट के लिए, कंपनी ने Realme 14 Pro सीरीज़ को MWC 2025 में पेश किया था, और अब यह Realme 14 5G को लॉन्च करने की तैयारी भी कंपनी की ओर से की जा रही है। आइए जानते हैं, इस अपकमिंग 14-सीरीज़ फोन में क्या क्या हो सकता है।
जानकारी के अनुसार आपको बता देते है कि Realme के इस फोन में ग्राहकों को 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के अलावा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज भी मिल सकती है। इसके साथ साथ फोन को कई कलर ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
Realme के इस फोन को कंपनी Silver, Pink और Titanium कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन में इतनी ही रैम-स्टॉरिज और यही कलर ऑप्शन हो सकते हैं।
इस लीक फोन की अन्य डिटेल्स को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिछले महीने, Realme 14 5G को RMX5070 मॉडल नंबर के साथ यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि RMX5070 आगामी Realme P3 5G का भी मॉडल नंबर है, जैसा कि 91mobiles की रिपोर्ट में बताया गया है। अब देखना होगा कि आखिर इस फोन को ही लॉन्च किया जाता है, या किसी अन्य फोन को लॉन्च किया जाएगा।
फरवरी में, Realme ने Realme Neo 7x 5G के साथ-साथ Realme Neo 7 SE फोन को चीन में लॉन्च किया था। Neo 7x का मॉडल नंबर RMX5071 है, और यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के लॉन्च हुआ था। इसलिए, Realme 14 5G और Realme P3 4G जो एक ही RMX5071 मॉडल नंबर और चिपसेट के साथ आ सकते हैं, ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यह Realme Neo 7x 5G का रीब्रांडेड वर्शन हो सकते हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!